First Batch Of Agniveers: साल 2022 में भारत सारकर ने भारतीय सेना में नए जवानो के भर्ती के तहत देश में अग्निवीर स्कीम लॉन्च की थी जिसमे भारत के युवाओं को सेना में चार साल सेवा का मौका मिलता है. उस अग्निवीर स्कीम के तहत ही सेना में भर्ती होने जा रहे अग्निवीरों के पहले बैच की ट्रैनिंग अगल-अलग केंद्रों पर शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज इन अग्निवीरों को संबोधित कर उनसे बात करेंगे। बीते साल दिसंबर माह में इन युवाओं की ट्रेनिंग शुरू हुई थी। इन अग्निवीरों की ट्रेनिंग विभिन्न आर्मी कैंपों में हुई है।
सेना में नए जवानों की भर्ती के लिए पिछले साल जून में अग्निपथ स्कीम शुरू की गई है । इस स्कीम के आने के बाद से देश भर में हमे विवाद भी देखने को मिला था साथ ही देशभर में प्रदर्शन हुए थे। राजनितिक पार्टियों ने भी इस स्कीम का पुरजोर विरोध किया था. इस पूरे विवाद के बाद अब यह पहला मौका है जब पीएम मोदी अग्निपथ स्कीम पर अपनी बात रखेंगे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अग्निवीरों के पहले बैच में 200 युवा होंगे शामिल: (PM Modi Interacted With First Batch Of Agniveers)
सेना से मिली जानकारी और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अग्निवीर का पहला बैच जम्मू-कश्मीर से चुना गया है। इन अग्निवीरों ने बीते साल 26 दिसंबर को ट्रेनिंग के लिए आर्मी ज्वॉइन की थी। फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद करीब 200 उम्मीदवारों को चुना गया था। अब इनकी ट्रेनिंग पूरी होने जा रही है। और जल्द ही ये अग्निवीर देश की सेवा के लिया उतरेंगे|