OnePlus का कॉन्सेप्ट फोन जल्द ही मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में देखा जा सकता है। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 (MWC 2023) स्पेन में 27 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित होने वाली है। बार्सिलोना में होने जा रहे इस इवेंट में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कॉन्सेप्ट फोन पेश कर सकती है। कंपनी ने अभी तक इवेंट में अपनी उपस्थिति की घोषणा नहीं की है। लेकिन एक टिप्सटर ने इसके बारे में कुछ अहम जानकारी दी है।
ये भी पड़े – सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद एंड्रॉयड डिवाइस बनाने वाली कंपनियों के लिए गूगल करेगा बड़े बदलाव|
OnePlus के लिए खबर है कि कंपनी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2023) में एक कॉन्सेप्ट फोन पेश कर सकती है। कंपनी ने इवेंट के लिए कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन टिप्स्टर Max Jambor ने दावा किया है कि कंपनी इवेंट में अपने कॉन्सेप्ट फोन से पर्दा उठा सकती है। इसे वनप्लस कॉन्सेप्ट टू नाम दिया गया है। डिवाइस के बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि कॉन्सेप्ट डिवाइसेज में कंपनी कुछ ऐसी टेक्नोलॉजी लेकर आती है जो बिल्कुल नई है। साथ ही ऐसे फीचर्स जो अब से पहले कभी बाजार में नहीं आए।
Mobile World Congress 2023 is around one month away and there’s going to be a few new products to experience!
One of them will be #OnePlusConceptTwo 👀 Stay tuned!
— Max Jambor (@MaxJmb) January 19, 2023
ये फीचर कॉन्सेप्ट फोन के बाद मेनस्ट्रीम मार्केट में लॉन्च किए गए हैं। वनप्लस कॉन्सेप्ट टू कंपनी के वनप्लस कॉन्सेप्ट वन के नक्शेकदम पर चल सकता है जिसे कंपनी ने लगभग तीन साल पहले सीईएस में पेश किया था। उस वक्त कंपनी ने लेदर टेक्सचर वाला बैक पैनल दिया था। इसमें ऑरेंज कलर का शेड था और बीच में ब्लैक कलर की स्ट्रिप दी गई थी। लेकिन यह अवधारणा मुख्यधारा के बाजार में कभी नहीं आई।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसलिए कंपनी कॉन्सेप्ट डिवाइसेज में जो फीचर्स लाती है, यह पक्का नहीं है कि ये मार्केट में आएंगे। संभावना यह भी जताई गई है कि कंपनी MWC 2023 में अपना फोल्डेबल फोन भी पेश कर सकती है। उम्मीद की जा सकती है कि अगर टिप्स्टर का यह दावा सच निकला तो बहुत जल्द वनप्लस की ओर से कुछ नया देखने को मिल सकता है। तब तक इंतजार करना होगा, क्योंकि आने वाले दिनों में कंपनी के इस कॉन्सेप्ट डिवाइस के बारे में कुछ और जानकारी भी सामने आ सकती है।