सिरसा।(सतीश बंसल) शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सिरसा आधुनिक शिक्षा पद्धति के साथ ही खेलों व अन्य सहायक गतिविधियों का बेजोड़ संगम है। बड़ी बेटियों के साथ ही यहां की छोटी बेटियां भी अपना हुनर दिखाने में किसी प्रकार पीछे नहीं है। विद्यालय की प्री नर्सरी व नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाली महज 4 साल की दो छात्राओं ने अपने हुनर के बल पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। ये बेटियां है सलोमी गिल व अनवीर कौर। बेटियों के हुनर से प्रफुल्लित शाह सतनाम गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां व स्टाफ सदस्यों ने दोनों छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सलोमी गिल व अनवीर कौर ने अपनी सफलता का श्रेय डा. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के पावन आशीर्वाद व शाह सतनाम गर्ल्स स्कूल की प्रिंसीपल के कुशल मार्गदर्शन व स्टाफ को दिया। (Shah Satnam Ji Girls School)
ये भी पड़े – NoiseFit Crew: 7 दिन की बैटरी लाइफ वाला जबरदस्त स्मार्टवॉच, कीमत के साथ जाने खास फीचर्स|
7 अक्तूबर 2018 को जन्मी सिरसा निवासी अनवीर कौर शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ रही है। अनवीर कौर ने महज दो मिनट में शरीर के 24 अंगों की पहचान, 11 फलों, 10 सब्जियों, 32 पशु, 11 पक्षी, 2 कीड़े-मकोड़े, 6 स्टेशनरी आइटम, 3 इलेक्ट्रॉनिक आइटम, 3 वाहन, 16 फूल व 11 विविध चित्रों की पहचान करने के साथ ही 17 अलग-अलग देशों के राष्ट्रीय ध्वजों की पहचान कर कीर्तिमान स्थापित किया है। अनवीर कौर का 20 अक्तूबर 2022 को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम अंकित हुआ है। अब इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से अनवीर कौर को इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स ने सर्टिफिकेट, पैन, प्रशंसा पत्र, बैज एवं मेडल भेजकर सम्मानित किया गया है। पंजाब के फिरोजपुर निवासी सलोमी गिल, जिसका जन्म 25 अक्तूबर 2018 को हुआ है। वर्तमान में वहशाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सिरसा में प्री नर्सरी में पढ़ाई कर रही है। सलोमी गिल ने मात्र 57 सेकंड में 12 फलों, 15 फूलों, 12 वाहनों, 9 सब्जियों, 11 जानवरों, 8 रंगों व 8 ही शरीर के अंगों और 11 अलग-अलग ध्वजों की पहचान कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम लिखवाया है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सलोमी गिल के रिकॉर्ड की 24 अक्टूबर, 2022 को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से पुष्टि की गई। रिकॉर्ड संबंधित सर्टिफिकेट, प्रशंसा पत्र, बैज, पैन व मेडल अब सलोमी के पास पहुंचे है, शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल (Shah Satnam Ji Girls School) की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां ने कहा कि डा. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनके अंदर छिपी अन्य प्रतिभाओं को निखारने के लिए भी कार्य किया जाता है। इसी का परिणाम है सलोमी गिल व अनवीर कौर को मिले इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स। इसके लिए दोनों छात्राएं बधाई की पात्र है। छात्राओं ने छोटी उम्र में अद्भुत बुद्धि कौशल का परिचय दिया है।