नई दिल्ली (न्यूज़ एजेंसी):- भारत सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट्स के अनुसार फरवरी में वस्तु एवं सेवा कर (Goods and Services Tax) (GST) का संग्रह यानि GST कलेक्शन सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वित्त मंत्रालय ने फरवरी 2023 के GST संग्रह यानि कलेक्शन के आंकड़े जारी करते हुए बीते बुधवार को कहा कि इस महीने में उपकर के रूप में 11,931 करोड़ रुपये Goods and Services Tax के रूप में एकत्र किए गए है| (Government’s GST Collection In February Was Rs 1.49 Lakh Crore)
जो GST लागू होने के बाद का उच्चतम स्तर रहा है. हालांकि जनवरी के मुकाबले फरवरी में GST रेवेन्यू में गिरावट दर्ज की गई है। वित्त मंत्रालय ने कहा कि इस महीने में सिर्फ 28 दिन होने की वजह से आम तौर पर GST संग्रह यानि कलेक्शन अन्य महीनों की तुलना में कम रहता है. (Government’s GST Collection In February Was Rs 1.49 Lakh Crore)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?