Happy Birthday Kangana Ranaut : अभिनेत्री कंगना रनौत @Kanganaranaut जो बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं. कंगना अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक फिल्म निर्माता भी हैं. कंगना का जन्म 23 मार्च 1987 में आज ही के दिन हिमाचल प्रदेश के भांबला में हुआ था. महिलाओं के नेतृत्व वाली फिल्मों में मजबूत इरादों वाली, अपरंपरागत महिलाओं के अपने चित्रण के लिए जानी जाने वाली, वह कई पुरस्कारों की प्राप्तकर्ता हैं , जिनमें चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पांच फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं|
ये भी पड़े – Elaichi Ke Upay:- आपकी किस्मत चमकाने में बेहद कारगर हो सकते है इलायची के ये उपाय, जाने किस तरह करे ये उपाय|
कंगना ने 16 साल की उम्र में थ्रेटरे निर्देशक अरविन्द गौड़ के तहत प्रशिक्षित होने से पहले कुछ समय के लिए मॉडलिंग भी शुरू कर दी थी. बॉलीवुड में कंगना ने अपने करियर की शुरुवात 2006 में आई एक रोमेंटिक थ्रिलर “गैंगस्टर” मूवी से की थी, इसमें कंगना ने सिमरन का रोल अदा किया था. (Happy Birthday Kangana Ranaut) जिसके निर्देशक अनुराग बसु थे. हालांकि, कंगना की इस फिल्म को दर्शको द्वारा काफी पसंद भी किया गया था लेकिन कंगना रनौत के IMDb के अनुसार, इस मूवी की रेटिंग 7.2/10 हैं|
इस मूवी के बाद कंगना ने काफी मूवीज में काम मिला था. जिसमे कंगना ने बेहद बेहतरीन तरह से अपने किरदार को अदा किया. कंगना बॉलीवुड में अब तक कम से कम 42 मूवीज में काम किया हैं. जिसे कंगना के फैंस द्वारा काफी पसंद भी किया गया हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अपकमिंग मूवीज ऑफ़ कंगना
आने वाले कुछ महीनो में कंगना अपनी अपकमिंग मूवीज में दिखाई देने वाली हैं. जिसका नाम हैं “Sita the Incarnation” जिसे Alaukik Desai द्वारा डायरेक्ट किया गया हैं वही कंगना की दूसरी अपकमिंग मूवी “Emergency” जिसे कंगना द्वारा खुद डायरेक्ट किया गया हैं. (Happy Birthday Kangana Ranaut) वही कंगना की और 2 अपकमिंग मूवीज “Tejas”और “Chandramukhi 2” फिलहाल यह दोनों मूवीज अभी अंडर प्रोडक्शन हैं|