Happy Birthday Akshay Khanna : अक्षय खन्ना एक राष्ट्रवादी हिंदी फिल्म अभिनेता हैं. यह 90’s के प्रसिद्ध अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे हैं. अक्षय खन्ना का जन्म 28 मार्च 1975 में आज ही के दिन महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था. अक्षय ने मुंबई में किशोर नमित कपूर एक्टिंग स्कूल से अभिनय सीखा|
ये भी पड़े – Period Pain Tips : महिलाएं पीरियड्स के समय न करें यह गलतियां, वरना बढ़ सकती हैं आपकी मुसीबते|
अक्षय ने अपने करियर की शुरुआत 1997 में आई हिमलयपुत्र से की, जिसको इनके पिता द्वारा ही निर्मित किया गया था| जिसके बाद इनकी अगली फिल्म जेपी दत्ता की युद्ध ड्रामा बॉर्डर थी जो 1997 में आई थी जिसको काफी सफलता भी हासिल हुई थी. (Happy Birthday Akshay Khanna) इस मूवी के बाद अक्षय खन्ना ने अपने करियर में बहुत सी हिट मूवी भी की. अक्षय की 2022 में आई फिल्म दृश्यम 2 में उनकी भूमिका के लिए उनको काफी प्रशंसा भी मिली| वही अक्षय खन्ना ने अपने करियर में विभिन्न अभिनय श्रेणियों में दो फिल्मफेयर पुरस्कार , तीन स्क्रीन पुरस्कार और दो आईफा पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीते हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अपकमिंग मूवीज ऑफ़ अक्षय खन्ना
अक्षय खन्ना आने वाले कुछ महीनो में अपनी न्यू फिल्म्स में दिखाई देने वाले हैं हलाकि, एक तो ‘web series’ हैं जिसका नाम “Legacy” हैं (Happy Birthday Akshay Khanna) जिसे विजय रत्नाकर गुट्टे द्वारा डायरेक्ट किया गया हैं और सनी बक्शी और अनिल थडानी द्वारा प्रोडूस किया गया हैं. वही, अक्षय की दूसरी मूवी “Drishyam 3” अभी अंडर प्रोडक्शन हैं|