Happy Birthday Allu Arjun : अल्लू अर्जुन यह एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं जो तेलुगु मूवीज में काम करते हैं. अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल 1983 में तमिलनाडु के चेन्नई में आज ही के दिन हुआ था. वर्षों से तेलुगू सिनेमा से जुड़े एक परिवार में इनकी पैदाइश है, अल्लू अर्जुन, निर्माता अल्लू अरविंद के बेटे हैं हालांकि अन्य उल्लेखनीय रिश्तेदारों में चाचा चिरंजीवी और पवन कल्याण और चचेरे भाई राम चरण तेजा शामिल हैं। इन्हें ऐसी फिल्मों के लिए जाना जाता है जिनका उद्देश्य पारिवारिक दर्शक होते हैं, अल्लू अर्जुन ने अपने अभिनय के लिए प्रमुख रूप से फिल्मफेयर और नंदी पुरस्कार जीता है।
ये भी पड़े – नए फाइनेंसियल ईयर की शुरुआत में RBI का आम लोगों को तोहफा, नहीं बढ़ाई गई आपके मंथली EMI की ब्याज दरे|
अल्लू अर्जुन ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में आई के. राघवेंद्र राव के गंगोत्री से की थी. फिर 2004 में रोमांस फिल्म आर्या के मुख्य किरदार रहे, जिसमें उन्होंने मुख्य अभिनेत्री से “एक तरफा प्यार” करने वाले एक छात्र की भूमिका निभाई। (Happy Birthday Allu Arjun) हालांकि उनकी प्रारंभिक फिल्मों में ही उन्होंने अपने प्रशंसकों को स्थापित कर लिया था और हाल ही की उनकी फिल्मों में 2004 की हिट फिल्म आर्या की सिक्वेल आर्या 2 में भूमिका के साथ अल्लू अर्जुन के स्टाइलिश अवतार पर ध्यान केंद्रित किया|
अल्लू अर्जुन ने तेलुगु इंडस्ट्री में कई बेहतरीन फिल्म्स की हैं. जिसे उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया हैं. अल्लू अर्जुन की सभी फिल्मो को मलयालम में भी डब किया गया हैं, जिसके चलते मलयालम सिनेमा में भी वह काफी लोकप्रिय हो गए हैं. (Happy Birthday Allu Arjun) सिर्फ यही नहीं 21 दिसंबर 2021 को रिलीज़ हुई “Pushpa The Rise” मूवी ने तेलुगु सिनेमा में धमाल मचा दिया था और यही नहीं इस फिल्म की हिंदी वॉइस वर्जन से इस फिल्म के प्रति लोगो का काफी अच्छा रिस्पॉन्स आया था. अल्लू की इस फिल्म ने तो जैसी फिल्म इंडस्ट्री में धमाल ही मचा दिया था|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अपकमिंग मूवीज ऑफ़ अल्लू अर्जुन
आने वाले कुछ समय में अल्लू अपनी नए प्रोजेक्ट्स में दिखाई देने वाले हैं, जिस का अल्लू अर्जुन के फैंस द्वारा बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा हैं. (Happy Birthday Allu Arjun) अर्जुन आने वाले कुछ समय में अपनी 4 नई मूवीज में दिखाई देंगे. लेकिन इनके चारो प्रोजेक्ट्स अभी अंडर प्रोडक्शन हैं और अभी एक मूवी का तो नाम भी रिवील नहीं किया गया. इनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं:- “AA21“, “Icon” और “Pushpa The Rule – Part 2” हैं|