पंचकूला:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Police Presence Day) पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में अपराधो की रोकथाम व शरारती तत्वो के मन में भय बनानें के लिए पुलिस उपस्थिति दिवस के उपलक्ष पर आज सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक पैदल गस्त पडताल चेकिंग करके पुलिस उपस्थिति दर्ज की गई । पुलिस उपायुक्त नें कहा कि अपराधियो के मन में भय पैदा करनें हेतु थाना व चौकी स्तर पर पुलिस की टीमों द्वारा सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक सडको, नाकों, मार्किट, गलियों इत्यादि में पैदल गश्त करके उपनी उपस्थिति दर्ज करवाई गई है और कहा कि पुलिस उपस्थिति दिवस मनाने का मकसद पुलिस के सेवा, सुरक्षा और सहयोग के नारे को चरितार्थ करना है ।
ये भी पड़े – उपायुक्त की अध्यक्षता में CM अनाउंसमेंट को लेकर आयोजित की गई समीक्षा बैठक|
जनता को विश्वास दिलाना है कि पुलिस सदैव जनता की सेवा में तत्पर है । उपस्थिति दिवस के दौरान नाकाबंदी व पेट्रोलिंग के माध्यम से संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखना, (Police Presence Day) नशा तस्करी पर रोक लगाना, अवैध असला रखने वाले अपराधियों को पकड़ना, वाहन चोरी को रोकना सहित वाहनों की जांच करना मुख्य लक्ष्य है|
इसके अलावा अवैध अतिक्रमण व अवैध पार्किंग रोकना, स्थानीय अपराधियों की जांच करना व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करना शामिल है| (Police Presence Day) इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि अपराधियो से लोगो को सुरक्षित रखा जा सके औऱ उनके बीच सुरक्षा का भाव पैदा हो सके, इसके लिए जिला पंचकूला में विभिन्न स्थानों पर जिले में पुलिसकर्मियों द्वारा पैदल गश्त कर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर निगरानी रखी गई।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
समाज में आपराधिक घटनाओं को रोकने में पुलिस के साथ-साथ समाज के लोगों का भी अहम योगदान होता है । यदि लोगों द्वारा सही समय पर पुलिस को अपराधियों की सूचना पहुंचाई जाए तो समाज में अपराधियों पर लगाम कसकर शांति व्यवस्था को कायम रखा जा सकता है। (Police Presence Day) इसलिए लोगों से अनुरोध है कि सतर्क रहकर अपने आसपास के क्षेत्र में रहने वाले किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को देकर समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग दें ।
इस दौरान पुलिस टीमों ने आमजन को शरारती असामाजिक तत्वों से सजग रहने व महामारी संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां रखने के बारे में प्रोत्साहित व जागरूक किया । आमजन को इमरजेंसी में त्वरित पुलिस सहायता के लिए डायल 112 हेल्पलाइन नंबर डायल करने हेतु अपील की ।