मध्य प्रदेश के गुना जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक (Lust) नाबालिक बच्ची से अपनी हवस मिटाने वाला व्यक्ति जब लोगो के हत्थे लग गया. जिस वक्त उसे लोगों ने पकड़ा, उस समय भी वह एक दस वर्षीय नाबालिक मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाने वाला था. बच्ची के चिल्लाने पर लोगों को उसकी करतूत का पता चला. जिसके बाद उस व्यक्ति को लोगों ने पकड़कर पेड़ से बांध दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी साल 2016 यानी आरोपी पिछले सात साल में इस तरह की कई वारदातें कर चुका है. लेकिन वह हर बार जमानत पर बाहर आ जाता है और फिर नाबालिग बच्चियों को अपना शिकार बनाता है. गुना पुलिस इस आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) की कार्रवाई करेगी|
ये भी पड़े – असम पहुंचे PM मोदी, CM सरमा ने किया स्वागत, AIIMS समेत 14,300 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन|
दिल को झकझोर देने वाली यह घटना 12 अप्रैल की दोपहर की है. गुना के कोतवाली थाना क्षेत्र में 10 वर्षीय मासूम बच्ची जब अपने दो भाइयों को स्कूल छोड़ने गई थी. इसी दौरान गोवर्धन कुशवाह नामक शख्स उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ भदौरा के जंगलों में ले गया. (Lust) वहां उसने बच्ची के साथ ज्यादती करने की कोशिश की. लेकिन, इस बीच बच्ची चिल्ला दी. बच्ची की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने बच्ची को देखते ही पूरा माजरा समझ लिया. जिसके बाद लोगों ने आरोपी गोवर्धन को पकड़ा और पेड़ से बांध दिया. पेड़ से बांधने के बाद लोगों ने उसे जमकर पीटा भी|
दरिंदे पर करेंगे NSA की कार्रवाई- SP
इसके बाद लोगों ने डायल 100 करके पुलिस को बुला लिया. गुना एसपी राकेश कुमार सगर ने बताया कि गुना के कस्बे बूढ़ेबालना में एक नाबालिक बच्ची स्कूल के पास खड़ी थी. उस दौरान आरोपी ने बच्ची का अपहरण कर लिए. उसने भदौरा के जंगल में बच्ची के साथ ज्यादती करने की कोशिश की. (Lust) इस बीच लड़की चिल्ला पड़ी. उसके चिल्लाने पर पास में मौजूद ट्रैक्टर चालक तुरंत उसके पास पहुंचे. उन्होंने शख्स को पकड़ लिया और डायल 100 को सूचना दी. इस तरह पुलिस ने उस दरिंदे को पकड़ लिया. उस पर हम अभी एनएसए की कार्रवाई कर रहे हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
साल 2016 से अपराध कर रहा आरोपी
गुना एसपी राकेश कुमार सगर ने बताया कि इस शख्स के रिकॉर्ड का अवलोकन करने पर पता चला कि साल 2016 में थाना इन्दार, जिला शिवपुरी में भी उसने इसी तरह की एक घटना को अंजाम दिया था. इस अपराध में उसे साल 2018 में दस साल की सजा मिली है. इसके बाद वह जमानत पर जेल से बाहर आया. (Lust) जेल से बाहर आकर उसने फिर थाना कदवाया, जिला अशोक नगर में इस तरह की वारदात की. उस वक्त भी आरोपी ने एक नाबालिग बच्ची का बलात्कार किया था. वहां भी वो जमानत पर छूटा है. हम पूरा प्रयास करेंगे कि ये वापस जेल में जाए. यह दुर्दांत अपराधी है. यह नाबालिक बच्चियों को बेहला-फुसलाकर उन्हें अपना शिकार बनाता हैं और दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदातों को अंजाम देता हैं|