सिरसा। (सतीश बंसल) साथी हाथ बढ़ाना, एक अकेला थक जाए तो मिलकर…(Human Rights Council Haryana) गीत की पंक्तियों को मानवाधिकार परिषद हरियाणा, ट्रस्ट द्वारा सार्थक करने का प्रयास किया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा हाल ही में शहर के पार्कों को गोद देने की प्रक्रिया अमल में लाई गई थी, जिसमें मानवाधिकार परिषद हरियाणा, ट्रस्ट को तीन पार्क, जिसमें जीवन सिंह जैन पार्क, भाई कन्हैया व शहीद उधम सिंह पार्क गोद दिए गए।
ट्रस्ट के संस्थापक तरूण भाटी ने अपनी मेहनत से वीरान पड़े जीवन सिंह जैन पार्क में जैसे नई जान फूंक दी हो। कभी सैर के लिए आने वाले लोगों की बाट जोहने वाले पार्क में कुछ ही दिनों में सैकड़ों लोगों का सुबह और सांय को आना-जाना है। (Human Rights Council Haryana) तरूण भाटी ने बताया कि लोग भी अब धीरे-धीरे ट्रस्ट के समर्थन में आने लगे हैं और पार्क की सार- संभाल में मदद कर रहे है। उन्होंने बताया कि पार्क में देखरेख के अभाव में पेड़ पौधे सूख चुके थे और कूड़ा-कर्कट व गंदगी का आलम था। लोग यहां सारा दिन ताश खेलते और नशेड़ी प्रवति के लोग चोरी छिपे नशा भी करते थे, लेकिन अब पार्क की सूरत-ए-हाल बदल चुकी है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पार्क में हरे-भरे पेड़ पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी सार संभाल भी की जा रही है। पार्क से पूरा कूड़ा-कर्कट उठवा दिया गया है, जिससे पार्क लहलहाने लगा है। भाटी ने बताया कि पार्क में आने वाले लोगों के लिए कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए गए है, ताकि व्यवस्था बनी रहे। (Human Rights Council Haryana) भाटी ने पार्क में आने वाले लोगों से आह्वान किया कि वे नियमों का पालन करते हुए पार्क के विकास में सहयोग दें, ताकि सैर के लिए आने वाले लोगों को यहां बेहतर वातावरण मिल सके। इसके साथ-साथ युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए बेटा बचाओ अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसके सार्थक परिणाम सामने आए है। पार्कों में भी लगातार नशामुक्ति अभियान चलाकर युवाओं को जागरूक कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा।