चंडीगढ़। Threatened the Girl: शहर में रहने वाली एक युवती ने उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां (Threatened the Girl) मिलने से तंग आकर अपने हाथ की नस काट ली। युवती के परिवार को जान से मारने की धमकियां एक युवक दे रहा था। हाथ की नस काटने के बाद युवती को सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है, जहां उसके हाथ में सात टांके लगे हैं। वहीं, युवती के परिवार ने पुलिस को युवक के खिलाफ शिकायत दी है। इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान सेक्टर-30 निवासी अतुल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस उसे आज कोर्ट में पेश करेगी।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि पिछले 8 महीने से अतुल कुमार उसे व उसके पारिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकियां दे रहा है। अतुल ने युवती को धमकी दी कि अगर उसने किसी से शादी की तो वह उसी दिन उसे विधवा कर देगा। ऐसे में उसकी धमकियों से युवती काफी घबरा गई और उसने अपनी हाथ की नस काट ली।
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
पीड़ित युवती ने आरोप लगाया है कहा कि आरोपित अतुल कुमार लगातार उसका पीछा करता। पीड़िता पहले प्राइवेट नौकरी करती थी, लेकिन आरोपित अतुल की हरकतों की वजह से उसने जॉब भी छोड़ दी। क्योंकि अतुल उसका रास्ता तक रोक लेता था। आरोपित की इन हरकतों की वजह से युवती और उसके घर वाले अपने ही घर में डर-डर के रह रहे हैं। आरोपित की धमकियों से ही उन्होंने अब तक पुलिस को शिकायत भी नहीं दी थी, लेकिन अब जब बेटी ने डर की वजह हाथ की नस काट ली तो परिवार ने आरोपित अतुल कुमार के खिलाफ पुलिस को लिखित में शिकायत दी है। वहीं, पुलिस आज आरोपित को जिला अदालत में पेश कर उसका रिमांड हासिल करेगी।
Excellent write-up. I definitely love this website. Keep writing!
Hey there! I simply want to give you a huge thumbs up for the excellent info you’ve got right here on this post. I am coming back to your web site for more soon.