सिरसा – 31 मई। (सतीश बंसल) हारे का सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बुधवार (Government School) को गांव जोधकां के राजकीय स्कूल में गरीब परिवारों के 75 बच्चों को स्कूल ड्रेस वितरित की है। उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल के निजी सचिव डा. विनोद स्वामी ने ट्रस्ट के प्रधान मनीष सिंगला के मार्गदर्शन में स्कूली बच्चों को ड्रेस वितरित की। डा. स्वामी ने कहा कि स्कूल शिक्षा के मंदिर है और इनमें पढ़ने वाले विद्यार्थी समाज की अमूल्य धरोहर हैं।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 1st June 2023 | आज का राशि फल दिनांक 1 जून 2023
इनकी जरूरतों का ख्याल रखना शिक्षकों के साथ समाज की भी जिम्मेदारी है। इसलिए छात्रों की मदद करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए, इससे बेहद आत्मिक खुशी मिलती है। (Government School) उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के किसी समाज व देश की तरक्की नहीं हो सकती, जरूरतमंद की सेवा करना ही पुनीत कार्य है। बच्चे देश का भविष्य है, यदि इन बच्चों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाए तो वे समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर प्रिंसिपल जगदीश राय, सरपंच आनंद, (Government School) नंबरदार जगदीश गिरी, गिरधारी अग्रवाल, दिनेश बागरिया, कुलवीर पटीर, बलवीर ब्यौत, डा. बलजीत, नवजीत सिंह, गुरचरण, मनप्रीत, मनदीप, चरनजीत सहित स्कूल के स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।