सिरसा। (सतीश बंसल) विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर शनिवार को (Rally) शाह सतनाम जी गल्र्स कॉलेज सिरसा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा विश्व साइकिल दिवस मनाया गया। जिसमें महाविद्यालय की एनएसएस छात्राओं व फिजिकल एजुकेशन की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए कॉलेज में आयोजित साइकिल रैली, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता तथा प्लोगिंग में भाग लिया। साइकिल रैली कॉलेज कैंपस से शाह सतनाम जी पुरा तक निकाली गई।
ये भी पड़े – Sirsa : हैंड टू हैंड फाइटिंग एंड वेलफेयर एसोसिएशन की हुई बैठक|
कार्यक्रम अधिकारी पूनम धमीजा ने बताया कि छात्राओं ने साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करने हेतु पोस्टर भी बनाए। प्राचार्य डॉ. गीता मोंगा ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि दैनिक जीवन में यदि हम साइकिल का प्रयोग करते हैं (Rally) तो हम स्वस्थ रहने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम में एनएसएस सदस्य मैडम रूबी, गुरदीप, भव्य मोंगा व इंग्लिश विभाग से मैडम धीरज उपस्थित रही।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?