सिरसा। (सतीश बंसल) गुरु जम्मेश्वर मन्दिर परिसर, सिरसा में (Health) जाम्भाणी साहित्य अकादमी, बीकानेर व बिश्नोई सभा, सिरसा के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं हेतु आयोजित साप्ताहिक जाम्भाणी संस्कार शिविर शनिवार को सम्पन्न हो गया। समापन अवसर पर सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने छात्राओं को संस्कारित, चरित्रवान बनने के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की नसीहत दी। सांसद ने छात्राओं को योगा-प्राणायाम को अपनाने की बात कही।
ये भी पड़े – अमित शाह के दौरे को सफल बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री ने भाजपाइयों के साथ किया मंथन|
समापन समारोह के दूसरे चरण में आरटीए सिरसा संजय बिश्नोई आरटीए सिरसा/फतेहाबाद पधारे। उन्होंने बच्चों को शिविर में बताई गई शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने की सलाह दी। इस अवसर पर बिश्नोई सभा, सिरसा प्रधान खेमचन्द्र बैनीवाल, सचिव ओपी बिश्नोई, पदाधिकारी ओम प्रकाश पूनिया, राज कुमार बैनीवाल, सहसचिव व कार्यकारी सचिव भूपसिंह कस्वां, जगत पाल कड़वासरा, कार्यकारिणी सदस्यों के साथ-साथ लॉर्ड शिवा संस्थान से देश कमल सीगड़, सेवक दल के सदस्य, अभिभावक गण, बाहर से आये अतिथि जन व सैकड़ों की संख्या में पधारे सभा के सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान सभा की आम बैठक भी रखी गई थी।
जिसमें सचिव ने वर्ष भर में हुए सभा के कार्यों व गतिविधियों से अवगत कराया तथा लेखा जोखा व भविष्य की रूप रेखा पर प्रकाश डाला। समापन अवसर पर हनुमानगढ़ से अकादमी के वरिष्ठ सदस्य डा. बनवारी लाल सहू, हिसार से सेवक दल के पूर्व प्रधान सहदेव काली राणा, (Health) राम सिंह कस्वां, हरिराम खीचड़, बाड़मेर, डा. कृष्ण लाल देहडू, बीकानेर, विनोद काकड़, फतेहाबाद, पृथ्वी सिंह धतरवाल, आर्य समाज से जगदीश सिंवर, भूपसिंह गहलोत, पृथ्वी सिंह गिला ने भी अपने विचार रखे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अतिथिजनों में गऊशाला, सिरसा जिला प्रधान योगेश सीगड़ व हिसार से अकादमी पूर्व महासचिव डा. सुरेन्द्र कुमार खीचड़ विशेष रूप से उपस्थित थे। योग प्रशिक्षक इन्दराज जांगू, नागपुर से सुमन मांझू आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। समापन समारोह पवित्र ज्योत प्रज्जवलन व मोहित गोदारा द्वारा गुरु महाराज की साखी से आरम्भ हुआ। शिविर में भाग लेने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र भेंट किए गए। इसके साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में अवल स्थान प्राप्त करने वाली शिविरार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
शिविर में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त छात्राओं अन्जना डबवाली, खुशबू धांगड़, नेहा धांगड़ व तमन्ना खजूरी जाटी को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया। (Health) शिविर में आए सभी मेहमानों को स्मृमि चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शिविर में सप्ताह भर से सेवाएं दे रही महिलाओं सीमा कक्कड़, सुनीता, टीना के साथ सेवक दल के सदस्यों को भी प्रोत्साहित किया गया।