मुंबई। दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शा(Prithvi Shaw) अब अपनी टीम के लिए शायद ही बचे हुए दो लीग मैचों में खेल पाएंगे क्योंकि इस टीम के सहायक कोच शेन वाटसन ने संकेत दिया है कि शा के पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले लीग मैच में शामिल होने की संभावना नहीं है। शा ने एक मई को दिल्ली के लिए अपना इस सीजन का आखिरी लीग मैच लखनऊ के खिलाफ खेला था और इसके बाद वो हैदराबाद, चेन्नई और राजस्थान के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे।
शेन वाटसन ने ग्रेड क्रिकेटर के एक एपिसोड में बात करते हुए कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से उन्हें बुखार है और इसकी वजह से उनका(Prithvi Shaw) अगले मैचों में खेल पाना संभव नहीं लग रहा है। पिछले कुछ मैचों से टीम का यह शानदार ओपनर बल्लेबाज हमारे लिए उपलब्ध नहीं है जो टीम के लिए अच्छा नहीं है क्योंकि वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। शा ने अब तक दिल्ली के लिए खेले 9 मैचों में 159.87 की स्ट्राइक रेट से 259 रन बनाए थे जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल थे।
वाटसन ने कहा कि उनका(Prithvi Shaw टीम में नहीं होना हमारे लिए काफी बड़ी क्षति है। पिछले कुछ हफ्तों से वो बुरे दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि वो जल्दी ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। हालांकि ये हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि वो कम से कम अगले दो मैचों में हमारी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं राजस्थान रायल्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने शा की उपलब्धता के बारे में कहा था कि हम उन्हें मिस कर रहे हैं, लेकिन ये कुछ ऐसा है जिसे हम नियंत्रित नहीं कर सकते हैं। डाक्टर ने मुझे बताया था कि उन्हें टाइफाइड या फिर कुछ ऐसा हुआ है और उम्मीद करते हैं कि वो जल्दी ही ठीक होकर मैदान पर उतरेंगे।