रानियां। (सतीश बंसल) इनैलो की हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा रानियां विधानसभा क्षेत्र (Common Man) के गांवों में पहुंच चुकी है। अहम बात ये है कि इन सभी गांवों में इनैलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला की अगुवाई में चल रही यात्रा को बड़े उत्साह और जोश के साथ स्वागत किया जा रहा है। जहां लोग अभय सिंह से मिलने के लिए भारी संख्या में उमड़ रहे हैं तो वहीं इन गांवों में होने वाली सभाओं में भी जनसैलाब दिखाई दे रहा है जो इस बात का
प्रमाण है कि ये लोग बदलाव की इस लड़ाई में अब इनैलो के साथ हैं।
बुधवार को यह यात्रा गांव खारियां, जोधपूरिया, फतेहपूरिया, शेखुपूरिया, कर्मगढ़, साहुवाला प्रथम में पहुंची और रात्रि पड़ाव गांव पन्नीवाला मोटा में होगा। गांव खारियां में हुई एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अभय सिंह चौटाला ने जहां केंद्र सरकार की कड़ी शब्दों में आलोचना की तो वहीं उन्होंने प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को भी जमकर कोसा।
ये भी पड़े – एसडीएम ने स्कूल के नजदीक तंबाकू उत्पाद बेचने वालों के किए चालान|
इसके अलावा उन्होंने गांव खारियां में यात्रा के स्वागत के लिए की गई आतिशबाजी, ढोल नगाड़े और मंगलगीत गाने पर पूरे गांव वालों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनके सहयोग की जरूरत है और परिवर्तन की यह लड़ाई तभी जीती जाएगी जब रानियां विधानसभा क्षेत्र के लोग इनैलो का साथ देंगे। (Common Man) उन्होंने ये भी कहा कि आज यहां पहुंचे लोगों ने इस बात को भी पुख्ता कर दिया है कि रानियां भी अब बदलाव चाहता है और इसी का ही परिणाम है कि यहां हजारों की संख्या में लोग आएं हैं जो इनैलो के साथ खड़े हैं।
अभय चौटाला ने कहा कि असल में पूरा हरियाणा मौजूदा सरकारों की गलत नीतियों के कारण परेशान है। हरियाणा की इस गठबंधन सरकार ने गरीब आदमी को चिंताओं के भंवर में डाल दिया है। जरूरतमंदों के राशन कार्ड, पीले कार्ड, पैंशन इत्यादि काटी जा रही है जबकि सत्ता में बैठे लोग इन लोगों के हक अधिकारों को डकार रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किसानों के साथ छलावा किया लेकिन अब उन्हें भी अपनी इन गलत और किसान विरोधी नीतियों का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में सत्ता के लालची लोगों ने प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने, नौकरी देने के नाम पर वोट तो हासिल कर लिए मगर आज बढ़ती बेरोजगारी के कारण प्रदेश के युवा हताश हैं। उन्होंने कहा कि इन सरकारों ने लोगों के हक अधिकार देने की बजाए ग्राम पंचायतों के अधिकारों का भी हनन कर डाला और जब कोई भी वर्ग आवाज उठाता है तो उस पर लाठियां बरसाई जाती हैं। (Common Man) उन्होंने कहा कि सिरसा जिला सबसे शांत माना जाता था मगर बढ़ती बेरोजगारी और नशे की बढ़ती प्रवृति के कारण अब इस जिले में भी अपराध बढऩे लगे हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बिजली मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि असल में जब वे रानियां विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में गए तो लोगों ने साफ शब्दों में कहा कि भले ही रानियां विकास के मामले में उजड़ गया है मगर ये बात तो वे सहन कर रहे हैं लेकिन यहां नशा इस कदर फैल गया है कि उसे वह बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। अभय चौटाला ने कहा कि असल में उन्हें पता लगा है कि इसी क्षेत्र में रहने वाला एक व्यक्ति यहां नशा बेच रहा है और यह व्यक्ति बिजली मंत्री की गाड़ी में घूमता है और यही नहीं बिजली मंत्री उसे अपना निजी बताते हैं। ऐसे में जाहिर है कि सत्ता में बैठे लोग ही नशा बिकवा रहे है।
इनैलो नेता ने कहा कि बड़ी हैरान करने वाली बात तो ये भी है कि खारियां में स्कूल तो इनैलो की सरकार में बना था मगर आज तक उसे अपडेट नहीं किया गया, ऐसे में साफ जाहिर है कि रानियां में कितना विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि इनैलो की सरकार आने पर यहां कॉलेज बनवाया जाएगा। (Common Man) उन्होंने कहा कि इस सरकार की सोच समझ से परे है, क्योंकि गरीबों के पीले कार्ड काट दिए और कहते हैं कि आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करवाओ, इसके नाम पर पैसा वसूली की जा रही है जबकि गरीबों के पास पीले कार्ड का क्या मतलब? इससरकार ने सिर्फ अपना और अपने चहेतों के घरों को भरा है मगर अब बदलाव का दौर शुरू हो गया है और निश्चित तौर पर आने वाली सरकार इनैलो की होगी।