सिरसा। (सतीश बंसल) हरियाणा प्रांतीय वैश्य महासम्मेलन जिला सिरसा इकाई की (Vaish Mahasammelan) ओर से भामाशाह की जयंती के रूप में सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय परशुराम चौक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक बांसल ने की। इस अवसर पर सर्वप्रथम पदम चंद जैन, सुरेन्द्र बांसल एडवोकेट, कीर्ति गर्ग व साधना मितल एडवोकेट ने अपने विचार रखते हुए भामाशाह जी को याद किया।
ये भी पड़े – वीआईपी मार्ग पर आम नागरिकों का चलना मना है…
इस मौके पर अशोक बांसल ने कहा कि भामाशाह जैसे वीर पुरुषों को सम्मान अत्यंत जरूरी है। इतिहास गवाह है कि भामाशाह ने अपनी पूरी संपत्ति मुगलों से लड़ाई करने वाले वीर महाराणा प्रताप को दे दी। ऐसे वीर पुरुष को हम शत शत नमन करते हैं। कार्यक्रम में मंच संचालन संयुक्त रूप से मक्खन लाल गोयल (Vaish Mahasammelan) और नरेश जिंदल ने किया। इस अवसर पर धनश्याम दास मितल, प्रदीप गर्ग, दीपक गुप्ता, हर्ष मरोदिया,भूषण गर्ग, बजरंग, मुकेश मंत्री लविश बासल,शुभम खेतरीवाला इत्यादि मौजूद थे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?