सिरसा।।(सतीश बंसल ) कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ की प्रभारी सैलजा ने मंगलवार को सिरसा दौरे के दौरान बाढ़ प्रभावित ओटू हैड, फिरोजाबाद, धनूर, झोरडऩाली, बनसुधार, मल्लेवाला, खैरेकां, रंगा, लहंगा, मत्त्तड़ गांवों का दौरा किया और बाढ़ (Flood) प्रभावित लोगों से बातचीत की। सैलजा ने बाढ़ प्रभावित लोगों को कांग्रेस पार्टी की ओर से हर संभव सहायता मुहैया करवाने का आश्वासन दिया।
वहीं उन्होंने सरकार से भी मांग की कि विपदा की इस घड़ी में सरकार बाढ़ (Flood) प्रभावित लोगों के लिए एक विशेष पैकेज देने की घोषण करे, ताकि प्रभावित लोगों को मदद मिल सके। इस मौके पर पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व विधायक बलवान दौलत पुरिया, रणधीर धीरा पूर्व विधायक,हरपाल बुरा, गोपीराम चाडीवाल, पवन बैनीवाल, नवीन केडिया, वीरभान मेहता, विनीत कम्बोज, संदीप नेहरा, भूपेंद्र गंगवा, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि राजेश चाडीवाल, जग्गा सिंह बराड़, मंगतराम लालवास, रतन गेदर, उर्मिला भारद्वाज, लादूराम पूनिया, पाला सिंह कम्बोज, कर्मजीत कौर जिला पार्षद, छोटूराम सहारण, कुणाल खोड, बूटा सिंह थिंद, आर सी लिम्बा, बलविंद्र नेहरा, विनीत गोदारा, अमर दीप बराड़, अंकित चमार खेड़ा, राजेन्द्र नेहरा, रामप्रताप घोड़ेला, हनुमान दास पटीर, विजय शर्मा, फकीर चंद, जसवंत जज, एमसी दुर्गा प्रसाद, बृज लाल घोड़ेला, गुरभेज सिंह सरपंच, शिमला देवी, गीता, सुमित्रा, गुड्डी, खेताराम, दयाराम, कृष्ण टोक्सिया, नरेश, रामकुमार, साहिल बंसल एडवोकेट, सतवीर, रणधीर आदि उपस्थित थे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?