सिरसा। (सतीश बंसल) उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन अथोरिटी के (Flood Protection) चेयरमैन पार्थ गुप्ता ने बताया कि रंगोई ड्रेन और आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा गतिविधियां चलाने के लिए एसडीएम कालांवाली सुरेश रावेश को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वे सभी प्रकार की मशीनरी, संसाधनों और मैनपॉवर की उपलब्धता सहित जेसीबी, तटबंद को मजबूत करने के लिए मिट्टी की उपलब्धता, ट्रैक्टर / ट्रॉली, खाली बैग की उपलब्धता जैसी सभी बाढ़ सुरक्षा गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
ये भी पड़े – बाढ़ से प्रभावित नागरिकों के लिए बनाए सेफ हाउस : उपायुक्त पार्थ गुप्ता
आदेशों के अनुसार एसडीएम कालांवाली सुरेश रावेश घग्घर नदी में (Flood Protection) पानी के बहाव को देखते हुए, नागरिकों व अधिकारी घग्गर नदी के तटबंधों पर पडऩे वाले गांवों की आबादी की सुरक्षा के लिए स्थिति से निपटने के लिए सक्रिय रूप से काम करेंगे। वे घग्घर नदी के डाउन स्ट्रीम में बाई ओर ओटू हैड तक के गांवों में आबादी की सुरक्षा तथा तटबंधों के टूटने और रिसाव की आशंका के मद्देेनजर सुरक्षा गतिविधियों की निगरानी करेंगे। इन गांवों का दौरा करेंगे और ग्रामीणों के साथ तालमेल कर बाढ़ से सुरक्षा गतिविधियां चलाएंगे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?