सिरसा। (सतीश बंसल) इन्नरव्हील क्लब सिरसा मिड टाउन की नई कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह हुआ। पीडीसी अंजू डुमरा और नीता पूरी की उपस्थिति में क्लब की निवर्तमान अध्यक्ष ऋतु बंसल ने नवनियुक्त अध्यक्ष सुचारू फुटेला को कालर पहना कर अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा वहीं डिस्ट्रिक्ट एडिटर शैलजा तनेजा ने नई कार्यकारिणी को कैंडल जलाकर भाईचारे एवं समाजहित में कार्य करने की शपथ दिलाई। (Innerwheel Club Sirsa)
ये भी पड़े – शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग बाढ़ के हालात को नियंत्रित करने में प्रशासन व ग्रामीणों के साथ डटी|
पीडीसी अंजू डुमरा और पीडीसी नीता पुरी ने निवर्तमान अध्यक्ष ऋतु बंसल और उनकी टीम को बधाई दी और कहा कि उनके नेतृत्व में क्लब ने समाजहित में अनेक प्रोजेक्ट लगाकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया वहीं नवनियुक्त अध्यक्ष सुचारू फुटेला और उनकी टीम को नई ऊर्जा के साथ समाजहित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं सुचारू फुटेला ने सभी को भरोसा दिया कि वह सभी सदस्यों के सहयोग से व जनपद के वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में क्लब को सर्विस और फ्रेंडशिप की नई बुलंदियों पर पहुंचाने का भरसक प्रयास करेंगी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इन्नरव्हील क्लब इस साल 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है। इस खुशी को क्लब में सेंटेनियल लोगो थीम का केक काट कर मनाया गया। उधर क्लब की वरिष्ठ सदस्य रुपिंदर का जन्मदिन भी कार्यक्रम के दौरान मनाया गया और सभी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। जेसट फॉर जीरो वेस्ट के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ सदस्य अनुभा अरोड़ा, आरती डाबर और साक्षी मेहता ने भरपूर सहयोग दिया और अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर आनंद उठाया। पीडीसी नीता पुरी को किया सम्मानित कार्यक्रम के दौरान पीडीसी नीता पुरी को डिस्ट्रिक्ट में 8 साल का कार्यकाल पूरे होने पर सम्मानित किया गया और क्लब को ऊं चाइयों तक पहुंचाने मेंउनके योगदान की सराहना की गई। (Innerwheel Club Sirsa)