पंचकूला- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के (Excursion Trip) तत्वाधान में जीव विज्ञान विभाग और वनस्पति विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने गिद्ध प्रजनन केंद्र और हर्बल गार्डन मल्लाह पिंजौर की शैक्षिक सह भ्रमण यात्रा की।
ये भी पड़े – अंबाला लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से की मुलाकात|
डॉक्टर निकिता रिसर्च बायोलॉजिस्ट ने विद्यार्थियों को गिद्धों के विलुप्त होने की स्थिति के कारण और परिणाम बताएं। प्रजनन केंद्र में गिद्धों को देखकर छात्र रोमांचित हो गए और (Excursion Trip) उत्साह पूर्वक जड़ी बूटियों के बगीचे में चले गए जहां उन्होंने व्यवहारिक रिकॉर्ड के लिए नमूने एकत्र किए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
प्रस्तुत शैक्षिक यात्रा बहुत सफल रही। जीव विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉक्टर नीरू और प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु रानी के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में शैक्षिक भ्रमण की गयी| (Excursion Trip) प्रस्तुत कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरमीत और रामअवतार का भी योगदान रहा ।