Children Break the Jail : बच्चे मन के सच्चे होते हैं , यह कहावत तो ठीक है लेकिन वही बच्चे खुरापात न करें ऐसा कैसा हो सकता है| कई बार आप ने देखा होगा कि बच्चों कि शरारतें बहुत ज्यादा तंग कर देती हैं | जहाँ ऐसे में कभी-कभी माँ -बाप को भी लगता है कि यार इनसे शांति कैसे पाई जाए| इसलिए कई बार देखने में आता है कि माँ-बाप बच्चों की शरारतों से छुटकारा पाने के लिए तरह -तरह के उपाय करते नज़र आते हैं| वहीं अब एक ‘जेल’ भी बन गयी है जिस में शरारत करने वाले बच्चों को बंद कर दिया जा रहा है यकीन नहीं होता है तो सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो आप देख लीजिये और साथ ही यह भी देख लीजिये कि शरारती बच्चे किस तरह से ‘जेल’ तोड़ भाग रहे हैं|
दरसअल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Children Break the Jail) में एक छोटा बच्चा ‘जेल’ उठा रहा है जबकि उस के दो साथी ‘जेल’ के उठते ही तेज़ी के साथ वह से भाग रहे हैं| ये वीडियो अब तक 32 हज़ार से अधिक बार देखा चुका है , इंस्टाग्राम पर viralhog नाम अकाउंट ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि (Teamwork makes the dream work) टीम वर्क सपनों को सच करने का काम करता है | इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लोग बच्चे की तुलना बाहुबली, दारासिंह ,द ग्रेट खली से कर रहे है|
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
यह कैसी ‘जेल’?
असल में बात यह है कि ये कोई ‘जेल’ नहीं है बल्कि बाहरी देशों में बच्चों की शरारतों पर लगाम लगाने के लिए माँ -बाप घर के लिए एक जेलनुमा पॉप बनवा लेते हैं जिस में बच्चों को छोड़ दिया जाता है| जहां इस के घेरे से बाहर शरारत नहीं कर पाते हैं और जेलनुमा पॉप के अंदर जैसे मर्ज़ी से खेलते रहते हैं| इससे बच्चों को कोई खतरा भी नहीं होता है और मां-बाप भी आसानी से अपना काम कर पाते हैं| बिना कोई चिंता के|
https://www.instagram.com/p/Cb0lylYBICt/