सिरसा। (सतीश बंसल) पूर्व सीएमओ डॉ सूरजभान ने आरएमपी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष एलसी शर्मा के साथ मिलकर सिरसा जिला के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया वहां प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करवाई। इस संबंध में जानकारी देते हुए एलसी शर्मा ने बताया कि अब तक इस दौर में प्रत्येक चिकित्सक की यह अहम जिम्मेदारी बनती है कि वह बाढ़ के इलाकों में जाएं और पीड़ितों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करवाएं। (Former CMO)
ये भी पड़े – मणिपुर में महिलाओं के साथ हो रही हिंसा के विरोध में सकसं ने किया प्रदर्शन|
इसी कड़ी में आरएमपी यूनियन ने पहले बैठक कर यह निर्णय लिया था कि बाढ़ जैसे इलाकों में जाकर प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध करवाएंगे। इसी निर्णय को सार्थक करते हुए आरएमपी यूनियन व पूर्व सीएमओ सूरजभान ने फरमाई, बुर्जकर्मगढ़, मुसाहिबवाला, मत्तड इत्यादि में प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करवाई और साथ में दवाइयां भी निशुल्क वितरित की गई। इस मौके पर पूर्व सीएमओ डॉक्टर सूरजभान ने कहा कि मानव सेवा ही उत्तम सेवा हैं। लोगों को आपदा की इस घड़ी में ज्यादा से ज्यादा प्राथमिक सेवाएं उपलब्ध कराई जाए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उन्होंने कहा कि आगे भी जब जब समय मिलेगा हम पुण्य के इस कार्य में दिन रात लगे रहेंगे। इस मौके पर राजेश शर्मा नारायण खेड़ा, कमलेश पारिक गंगा, जसपाल रानियां, बसंत पनिहारी, ओम प्रकाश फरमाई, सतपाल कैरा वालीं, रामस्वरूप सैनी सिरसा, कुलवंत गंगा, बनवारी लाल गंगा, पूजा रानी नारायण खेड़ा, हंसराज, मदन लाल, संदीप मेहना खेड़ा, सुनील, पवन गोरीवाला, वकील गंगा भी मौजूद थे। (Former CMO)