Amit Shah’s New Avatar : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता (BJP Senior leader) गृह मंत्री( Home Minister) अमित शाह का सोशल मीडिया पर लोकसभा में एक नया अंदाज़ का वीडियो खूब जम कर वायरल हो रहा है। इस से पहले भी कई बार अमित शाह के अलग-अलग अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है|
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
अमित शाह का वीडियो सोशल मीडिया पर क्यों हो रहा है वायरल …..
सोमवार को संसद के पहले सत्र में अमित शाह जब अपना विधेयक पर चर्चा कर रहे थे तभी उन से कहा गया कि वह डांट कर बोलते है। इस पर अमित शाह (Amit Shah’s New Avatar) ने मुस्कुरा दिए ओर कहने लगे-‘नहीं, नहीं मैं कभी किसी को नहीं डाँटता हूं, मेरी आवाज जरा ऊंची हैं| मेरी मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट है मैं गुस्सा नहीं होता हूं कभी , जब कश्मीर का सवाल आता है तब ज़रूर गुस्सा हो जाता हूं।
यह पढ़ें –आखिर सरकार ने बता ही दिया क्यों बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के इतने दाम …
अमित शाह के बारे में बता दे की उनकी नीतियों की वजह से जम्मू कश्मीर की दफा 307 ख़तम हुई थी |अमित जी बहुत दबंग और निडर नेता है जिनकी बीजेपी में सभी कार्य करता प्रशंशा करते है | अमित शाह ने गुजरात में अपनी नीतियों से गुजरात को भारत का बेस्ट मॉडल बनाने में काफी योगदान दिया था |