Police Verification – सिरसा.(सतीश बंसल).पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में बीते सप्ताह के दौरान जिला पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों तथा गैर कानूनी कार्य करने वालो के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के काफी सार्थक परिणाम सामने आए हैं । बीते सप्ताह की अवधि के दौरान जिला पुलिस ने जहां मादक पदार्थ तस्करों तथा अन्य गैर कानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाया है, वहीं पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ो को गिरफ्तारा कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है । जिला पुलिस ने बीते सप्ताह के दौरान नशे के कारोबारियों, शराब तस्करों,अवैध असला धारकों तथा सार्वजनिक स्थानों पर जुआ व सट्टा खाई वाली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विभिन्न गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त अनेक लोगों को काबू कर उनके कब्जा से लाखों रुपए के मादक पदार्थ, अवैध शराब,जुआ व सट्टा राशि तथा अवैध हथियार बरामद करने में सफलता हासिल की है ।
ये भी पड़े – Roller Hockey Federation Cup 2023 : इन लाइन हॉकी में हरियाणा की लड़कियां बनी विजेता
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा की अपने लक्ष्य को निर्धारित कर अपराधिक वारदातों को रोकने एवं उन्हें सुलझाने के लिए और अधिक मेहनत और लगन से कार्य करें । पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करें तथा उनका सहयोग लेकर गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें । पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि विभिन्न मामलों में वांटेड आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार करें तथा लंबित मामलों का शीघ्र निपटान करें । जिला पुलिस ने बीते सप्ताह की अवधि के दौरान मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 16 अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार किए गए 21 लोगों के कब्जा से 480 ग्राम अफीम, 132 ग्राम 59 मिलिग्राम हेरोइन, 37 किलो 100 ग्राम डोडा व चूरा पोस्त बरामद किया गया है । (Police Verification )
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बीते सप्ताह के दौरान जिला पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के दौरान महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए 18 भगौड़ो को गिरफ्तार कर उन्हे जेल की सलाखों के पीछे भेजा है । इसी प्रकार अवैध असला धारकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए, जिला पुलिस ने बीते सप्ताह की अवधि के दौरान शस्त्र अधिनियम के तहत 9 अभियोग दर्ज कर 9 पिस्तौल बरामद कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया है । इसके अलावा आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए बीते सप्ताह की अवधि के दौरान जिला पुलिस ने 14 अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार किए गए 13 लोगों के कब्जा से 275 बोतल देशी शराब,475 लीटर लाहन, एक चलती अवैध शराब की भट्टी बरामद की है। इसी प्रकार जुआ व सट्टा खाईवाली करने वालों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते बीते सप्ताह के दौरान 4 अभियोग दर्ज कर 7 लोगों को काबू कर उनके कब्जा से 27 हजार 630 रुपए की जुआ व सट्टा राशि बरामद की गई है । पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आमजन का सहयोग लेकर और तेजी लाए ।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 31st August 2023 | आज का राशि फल दिनांक 31 अगस्त 2023