Rakesh Tikait Again Starting Kisaan Movement : नई दिल्ली:- अपनी एकता ओर अखंडता से किसान आंदोलन ने कृषि कानून वापस लेने के लिए सरकार को घुटनो के बल टिका दिया था जो कि पूरी दुनिया ने देखा था। एक बार फिर किसान आंदोलन सक्रिय होने जा रहा हैं ,जाने किसान दिल्ली के बोर्डरों को फिर क्यों शील करेंगे ?
यह पढ़ें –अमित शाह का लोक सभा मे नया रूप …वीडियो खूब वायरल हो रहा है
आंदोलन की तारीख……
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के सुप्रीम नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बयान दिया है कि किसान आंदलोन एक बार फिर राजधानी दिल्ली पर धरने के लिए तैयार है। एक अख़बार में प्रकशित रिपोर्ट के अनुसार राकेश टिकैत ने बातया है कि किसान एक बार दोबरा किसान आंदलोन करने को तैयार हैं. हालांकि अभी आंदोलन की तारीख तय नहीं है पर जल्द ही किसानों द्वारा किसान आंदलोन की पूरी की जाएगी।
जाने क्यों होगा फिर किसान आंदोलन…..
राकेश टिकैत (Rakesh Tikait Again Starting Kisaan Movement) ने बताया है कि विवादित तीन कृषि कानून वापस लेने के साथ किसानों कि ओर मांगे भी थी जो अब तक पूरी नहीं हुई हैं। जिस में न्यूनतम समर्थन मूल्य (minimum support price -MSP) पर भी कानून बनाने कि मांग भी थी। टिकैत ने कहा कि सरकारें हाल में हुए पाँच राज्यों के चुनाव के बीच सभी कुछ भूल गई हो पर किसान कुछ नहीं भूले है, सब कुछ याद है। उन्हें सरकार द्वारा किये गए सभी वादे जैसे उचित दाम पर बिजली, सिंचाई और फसलों के लिए एमएसपी सब याद है और इन मुद्दों पर सरकार ने अभी तक कुछ भी नहीं किया हैं। इसलिए किसान फिर आंदोलन के लिए तैयार हैं।
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
किसान कार्यकर्ताओं की बैठक……
वही (UP) उत्तर प्रदेश जिले मुजफ्फरनगर ने महावीर चौक के पास किसान कार्यालय में किसान कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिस में किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कहा है आप सभी कार्यकर्ता व किसान तैयार हो जाएं .हमे एक बार फिर सरकार से लंबी लड़ाई करते हुए लंबा संघर्ष करना पड़ेगा ।