India Pak Match Might Come : इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा क्रिकेट फैन होगा जिस को भारत -पाकिस्तान मैच का इंतज़ार न होता हो| क्रिकेट फैंस को भारत -पाकिस्तान मैच हो या फिर सीरीज उनको उसका बेसर्बी से इंतज़ार रहता है| सारी दुनिया के मैच एक तरफ और भारत -पाकिस्तान मैच एक तरफ| इन दो देशो के बीच जब भी मैच होता है दोनों देशों कि सड़के सुनी हो जाती है| इस बात का इतिहास गवाह है पर पिछले काफी लंबे समय से भारत -पाक सीरीज नहीं हुई हैं | दोनों देशों के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में हुई थी| इस के अलावा यह दोनों देश ICC के टूर्नामेंट के दौरान आपस में भिड़ते नज़र आते है| भारत -पाक के बीच अंतिम टेस्ट सीरीज भी 2007 में करवाई गई थी|
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
BCCI और PCB के बीच दुबई में होगी मीटिंग …..
ICC कि मीटिंग के लिए BCCI (बोर्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ़ इंडिया) और PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के अधिकारी दुबई में 7अप्रैल से 10अप्रैल के बीच मुलाकात करेंगे| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा काफी उत्साहित नज़र आ रहे है| उन्हें उम्मीद है कि ICC कि इस मीटिंग में BCCI और PCB द्वारा भारत -पाक कि द्विपक्षीय सीरीज को लेकर कर अहम् फैसला लिया जा सकता हैं|
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार भी इस बैठक में द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है|
चार देशों के बीच T -20 सीरीज को लेकर कर भी होना है फैसला…..
यह पढ़ें –Tara Sutaria (तारा सुतारिया) ने अपनी तस्वीरों से लूटी महफ़िल, जाने कहा मना रही है छुट्टियां…
भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड ओर ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मैच कि सीरीज़ को लेकर पीसीबी द्वारा प्रस्ताव रखा जाना है पर भारत ने कई बार पहले भी इस तरह कि सीरीज़ के हामी नहीं भरी हैं | पहले भी कई बार पाकिस्तान भारत -पाक के बीच द्विपक्षीय सीरीज़ को लेकर अपनी रूचि दिखा चूका हैं लेकिन हर बार BCCI ने पाकिस्तान (India Pak Match Might Come) के इस प्रस्ताव को नाकार दिया था| इस बार फैसला देखने वाला होगा कि BCCI पाकिस्तान के इस प्रस्ताव को मंजूरी देता है नहीं| BCCI अगर पाकिस्तान के इस प्रस्ताव को मंजूर कर लेता है तो भारत -पाक के बीच दस सालों के बाद द्विपक्षीय सीरीज होगी |