Tara Sutaria’s Maldives Trip :अभिनेत्री तारा सुतारिया (Tara Sutaria) अपने बोल्ड अवतार की वजह से चर्चा में हमेशा बानी रहती है| इन दिनों सोशल मीडिया पर तारा सुतारिया के बोल्ड अवतार का फोटो खूब जमकर वायरल हो रहा है| तारा सुतारिया इन दिनों मालदीव में अपनी छुट्टियां खूब एन्जॉय कर रही है| तारा ने अपने ओफिसाल इंस्टाग्राम (Offical Instagram) पर फोटो पोस्ट की है| जिस में वह खड़े हो कर हर-भरे वातावरण में पोज़ दे रही है| तस्वीर में अभिनेत्री तारा एनिमल प्रिंट के वन-पीस स्विमसूट पहनी हुई नज़र आ रही हैं| तारा अपने नए लुक में खूब जमकर सुर्खिया लूट रही है तारा के फैंस उनके इस नए लुक को काफी पसंद कर रहे| तारा की इस पोस्ट पर अब तक 5 लाख 84 हज़ार लाइक आ चुके है और ये आकड़ा तेज़ी के साथ बढ़ रहा है| तारा की इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनके बॉयफ्रेंड (Boyfriend) आधार जैन ने भी कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है| इससे से पहले अभिनेत्री तारा सुतारिया ने लाल कलर की सा़ड़ी में फोटोशूट करवाते हुए पोस्ट कि जिस पोस्ट के कैप्शन में उन्होने लिखा था ,आप के लिए फायर…
https://www.instagram.com/p/Cb7pikBJF7K/
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
तारा सुतारिया (Tara Sutaria’s Maldives Trip) की आने वाली फिल्मों के बारे में जाने…..
तारा सुतारिया अब टाइगर श्रॉफ (Tiger Shoff) कि ड्रामा फिल्म हीरोपंती 2 में मुख्य भूमिका में नज़र आएगी ,इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ बबलू के किरदार जब कि तारा इनाया का किरदार निभाते नज़र आयेगी| फिल्म हीरोपंती 2 में तारा और टाइगर के अलावा मुख्य भमिका में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) मुख्य विलेन के रूप में नज़र आएंगे| यह फिल्म 29 अप्रैल 2022 को ईद के समय सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgan) कि फिल्म रनवे 34 टकराने को तैयार है| हीरोपंती के अलावा तारा सुतारिया मोहित सूरी (Mohit Suri)कि फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में भी मैन रोल में नज़र आएगी|
यह पढ़ें – गर्मी से परेशान चूहे साबुन लगा कर क्यों नहाने लगे …