Adani Agri Fresh Limited- इस सीजन फसल कम होने के बावजूद सेब किसानों के लिए निजी कंपनियों द्वारा दी जा रही सुविधाओं की वजह से राहत बनी हुई है. अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड के बाहर कतार में लगीं लोडिंग गाड़ियां
ये भी पड़े-क्यों न इस बार Diamond की तरह चमकें! शानदार कट और आकार के साथ पाएँ बेशकीमती हीरे
अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड अब तक 8500 एमटी सेब की खरीदी कर चुका है, सेंज कलेक्शन सेंटर के बाहर लगीं लोडिंग गाड़ियां
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?