GCW Sirsa- सिरसा: (सतीश बंसल) राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में प्लेसमेंट सेल प्रभारी डा. दलजीत सिंह के संयोजन व प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा की अध्यक्षता में सेमिनार व विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डिजिटल मार्किटिंग विषय पर आयोजित सेमीनार में कामसोल एडवर्टाइज़िंग एंड मार्किटिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष अविनाश फुटेला, निदेशक सुश्री मोनिका, डिजिटल मार्किटिंग विशेषज्ञों सुश्री सपना, मुस्कान, रिया व कैमरामैन राजेश एवं शुभम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए डिजिटल मार्किटिंग के फ़ायदों, इसके ज़रिए उपजीविका अर्जित करने के तरीकों व इससे संबंधित नि:शुल्क कोर्सेस के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारियां उपलब्ध करवाईं।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
प्लेसमेंट सेल प्रभारी डा. दलजीत सिंह के संयोजन व प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा की अध्यक्षता में कम्प्यूटर पर खाता बनाने और उनकी उपयोगिता विषय पर आयोजित विस्तार व्याख्यान में बाल भवन, सिरसा में कार्यरत विनीत बजाज ने विस्तार व्याख्याता के तौर पर शिरकत करते हुए विद्यार्थियों को टेली सॉफ्टवेयर, एमएस वर्ड व एमएस एक्सेल इत्यादि विधियों से अवगत करवाया। इन कार्यक्रमों में डा. दलजीत सिंह, डा. रुपिंदर कौर, डा. मनीषा गर्ग, प्रो. सविता दहिया, सुमित शर्मा इत्यादि ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई। (GCW Sirsa)
ये भी पड़े –-इंडेक्स और अमलतास समूह ने सबसे बड़े Health शिविर में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी