रानियां रोड स्थित श्री खाटू श्याम धाम (Khatu Shyam Dham) में श्री श्याम परिवार द्वारा नवरात्रि महोत्सव-2023 का आयोजन 15 अक्तूबर से 23 अक्तूबर 2023 तक धूमधाम से किया गया। समापन समारोह में मुख्य यजमान के तौर पर विजय तनेजा व पारुल तनेजा ने संयुक्त रूप से 9 दिनों तक पूजा करवाई। पुजारी रामशरण, गौतम व बृजेंद्र तिवाड़ी ने मिलकर पूरे विधि-विधान से पूजा को संपन्न करवाया। सोमवार 23 अक्तूबर को महानवमी के अवसर पर मंदिर प्रांगण में सुबह सवा दस बजे हवन यज्ञ व कन्या पूजन किया गया।
ये भी पड़े – हरियाणा पुलिस में सिलिंग प्लान (Sealing Plan) अभियान का उद्देश्य अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसना
प्रात: सवा 11 बजे कन्या पूजन किया गया। इस अवसर पर 100 से अधिक कन्याओं व भैरू को भोजन करवाया गया। इसके बाद दुर्गा माता की आरती की गई और आमजन की सुख शांति के लिए कामना की गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए भी भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मीना गुप्ता, पूनम गुप्ता, दीपा गुप्ता, प्रीति, मोनिका सिंगला, सरोज अग्रवाल, अस्मिता गुप्ता, श्याम सुंदर गुप्ता, दीपेश गोयल, सन्नी चावला, कपिल शर्मा मैनेजर सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे। (Khatu Shyam Dham)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?