अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 11895 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद (Work of Procurement)
6842 मीट्रिक टन गेहूं का किया जा चुका है उठान
पंचकूला, 14 अप्रैल- Work of Procurement: जिला में रबी सीजन 2022-23 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य (Work of Procurement) सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 11895 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 6842 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि रबी सीजन 2022-23 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा गेहूं की खरीद की जा रही है। अब तक हैफेड द्वारा 5180 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 6715 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। इसी प्रकार हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 3984 मीट्रिक टन व हैफेड द्वारा 2858 मीट्रिक टन गेंहू का उठान किया जा चुका है।
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को जिला की तीनों मंडियों में कुल 1895 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई और 1047 मीट्रिक टन गेंहू का उठान किया गया। पंचकूला अनाज मंडी में 75 मीट्रिक टन गेहूं हैफेड द्वारा, बरवाला अनाज मंडी में हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 950 मीट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी में हैफेड द्वारा 870 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई। इसी प्रकार पंचकूला अनाज मंडी में हैफेड द्वारा 53 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया जबकि बरवाला में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 744 मीट्रिक टन और रायपुररानी में हैफेड द्वारा 250 मीट्रिक टन गेंहू का उठान किया गया।