सिरसा–।(सतीश बंसल इंसां )- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला भर के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों कोसख्त हिदायत देते हुए कहा है कि वे किसी भी सुरत में नशीली दवाई न बचें। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस जहां मादक पदार्थ तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है, वहीं अब मेडिकल संचालकों (Medical Store) पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी और जो भी मेडिकल संचालक नशे के कारोबार में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नोटिस में आया है कि कुछ लोग दुसरों के नाम पर रजिस्ट्रेशन करवाकर मेडिकल स्टोर चला रहे हैं, पुलिस उन मेडिकल स्टोर संचालकों की जांच करवाएगी तथा दुसरे के नाम पर मेडिकल स्टोर चलाने वाले संचालकों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल करवाकर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि डॉक्टरों की अधिकृत पर्ची के बिना दवाइयां बेचने वाले मेडिकल संचालकों (Medical Store) पर भी कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें गांवों में भ्रमण कर मेडिकल संचालकों का सर्वे कर उनका पता लगाएगी और यदि मेडिकल स्टोर किसी अन्य व्यक्ति के नाम से रजिस्ट्रेशन करवाकर चलाया जा रहा है, और उसमें किसी प्रकार की अनियमितताएं पाई जाती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि वे गांव में स्थित मेडिकल स्टोर संचालकों पर विशेष ध्यान रखें कि मेडिकल स्टोर संचालक किस प्रकार की दवाइयां बेच रहे हैं,यदि मेडिकल स्टोर संचालक किसी प्रकार की प्रतिबंधित नशीली दवाइयां (Medical Store) बेच रहे हैं, तो तुरंत प्रभाव से पुलिस को सूचित करे ताकि उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।