सिरसा, 16 नवंबर।(सतीश बंसल इंसां )सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अभियान के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने वीरवार को अपने कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक ली। इस मौके पर चुनाव तहसीलदार हनुमान दास व कानूनगो सतपाल भी मौजूद रहे। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार जिला में मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य निरंतर जारी है। सभी बीएलओ वोटर लिस्ट पर गंभीरता से कार्य करें तथा अपने-अपने क्षेत्रों में महाविद्यालय व वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के पात्र युवाओं को अपना वोट (Vote) बनवाने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ व सुदृढ़ लोकतंत्र में जागरूक मतदाता और त्रुटि रहित मतदाता सूची मजबूत आधार स्तंभ होते हैं। चुनाव आयोग ने उपरोक्त उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए नया वोट बनवाने व मतदाता सूची में कोई त्रुटि ठीक करवाने, रिहायशी पता बदलवाने आदि संबंधित कार्य घर बैठे वोटर हेल्पलाइन एप और वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से कोई भी नागरिक निर्वाचन से संबंधित विभिन्न जानकारियां, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने अथवा संशोधन कराने के लिए फॉर्म 6, 7, 8 आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके अतिरिक्त अपने मतदान केंद्र की लोकेशन की जानकारी, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों का विवरण, मतगणना परिणाम से जुड़ी जानकारी इस एप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।(Vote)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि प्रजातंत्र की मजबूती के लिए युवा आवश्यक रूप से मत जरूर बनवायें। उन्होंने कहाकि जिले के सरकारी तथा निजी संस्थानों के कालेजों में जाकर 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी लड़के और लड़कियों को वोट (Vote) बनवाने के लिए जागरूक करें। उन्होंने इससे जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला के सभी मतदान केंद्रों पर 25 व 26 नवंबर को वोट बनाने व अन्य त्रुटि ठीक करने के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। संबंधित बीएलओ अपने अपने बूथों पर मतदाता सूची और मतदाता सूची शुद्धिकरण से संबंधित फार्मों के साथ मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो युवा एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहा है ऐसे पात्र युवा अपना वोट जरूर बनवाएं।
ये भी पड़े-गाड़ियों के शीशों पर ब्लैक फिल्म या जाली लगाई तो होगी कार्यवाई :- Superintendent of Police डबवाली ।