सिरसा, 16 नवंबर।(सतीश बंसल इंसां )पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला (District) न्यायवादी कार्यालय में विधि अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल व्यक्तियों पर चल रहे केसों के जल्द निपटान को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
इस दौरान न्यायालय में जिला न्यायवादी के सहयोग से मजबूत पैरवी कर नशा तस्करी के आरोपियों को तत्परता से सजा दिलवाने पर चर्चा की गई। इस दौरान गवाही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा का उपयोग करने पर भी विचार किया गया। (District)
ये भी पड़े-कॉलेजों में जाकर युवाओं को वोट (Vote) बनवाने के लिए जागरूक करें : अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती