हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देश व विदेश की अनेक कंपनियां आज अपना नया उद्योग स्थापित करने के लिए हरियाणा प्रदेश उनकी पहली पसंद बना है। प्रदेश सरकार द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं लागू की है जिनमें 15 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी का प्रावधान दिया गया है। उप मुख्यमंत्री हरियाणा रविवार को देर सायं स्थानीय निजी रिजोर्ट में ‘सब्सिडी फॉर मैनिफैक्चरर इन हरियाणा’ (Subsidy for Manufacturers in Haryana) पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उद्योगों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, सड़कें, स्टॉप ड्यूटी में छूट इत्यादि पर विशेष जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना के अनुसार अगर कोई कंपनी अपने कर्मचारियों में 75 प्रतिशत कर्मचारी हरियाणा के लगाती है तो उस कंपनी को हरियाणवी कर्मचारी के वेतन का 48 हजार रुपये प्रति वर्ष हरियाणा सरकार देगी।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्टॉर्ट अप इंडिया शुरु होने के बाद नए लघु उद्योगों को बढ़ावा मिला है। इसी प्रकार हरियाणा में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई के माध्यम से अनेक नई स्कीम शुरु की है। उन्होंने कहा कि सीए ईशु बंसल द्वारा प्रकाशित ‘सब्सिडी फॉर मैनिफैक्चरर इन हरियाणा (Subsidy for Manufacturers in Haryanaपुस्तक में एमएसएमई विभाग द्वारा लघु उद्योग शुरु करने के लिए दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं व योजनाओं का विस्तार से वर्णन किया गया है। यह पुस्तक युवा उद्यमियों को उद्योग के क्षेत्र में अग्रसर करने के लिए प्रेरणा का काम करेगी।
प्रदूषण कंट्रोल डिवाइस लगाकर उद्योगपति 50 प्रतिशत सब्सिडी सरकार से प्राप्त करें। इसके साथ ही इस पुस्तक में आयकर, जीएसटी, ईपीएस, ईएसआई, हरियाणा आत्मनिर्भर स्कीम, एमएसएमई समाधान स्कीम, आयकर संबंधी सरकारी योजनाओं का विस्तार से वर्णन किया गया है। इस अवसर पर सीए ईशु बंसल, हरप्रीत सिंह, गौरव, राजन बाना, आकाश चावला, मोहित बुमर, रोहित बंसल, गोविंद गुप्ता, उद्योग विभाग से गुरप्रताप सिंह बराड़ आदि मौजूद रहे।