‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवादÓ (Sankalp Jan Samvad Yatra) के तहत मंगलवार को ओढ़ा खंड के गांव पीपली में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन व भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में ओढ़ा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी समिता ने अतिथिगण का स्वागत किया। इसके अलावा गांव जगमालवाली में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्राÓ का मुख्य उद्देश्य ही हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। पिछले साढ़े 9 सालों में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और 9 सालों में हरियाणा की मनोहर लाल सरकार की जो भी योजनाएं बनी हैं यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो उन्हें योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है। मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व वंचित व्यक्ति तक पहुंचाना है।
ये भी पड़े– Municipal Council ने शहीदों की प्रतिमाओं की ली सुध -सफाई अभियान चलाकर किया गया माल्यार्पण
उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार ने प्रदेश हित के ड्रीम प्रोजेक्ट या आमजन से जुड़ी महत्वाकांक्षी योजनाओं की तय सीमा के अंदर डिलिवरी सुनिश्चित करते हुए अनुकरणीय कदम बढ़ाए हैं। चेयरमैन आदित्य देवीलाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रदत्त सेवाओं का लाभ वास्तविक रूप से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे इसके लिए परिवार पहचान पत्र हरियाणा में योजनाओं के क्रियान्वयन का सशक्त माध्यम बन गया है। (Sankalp Jan Samvad Yatra)
हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व की मनोहर सरकार ने अपने इन 9 साल के कार्यकाल में प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अनेक जनहितकारी फैसले लेकर दर्शाया कि सरकार का अंत्योदय उत्थान पर पूरा फोकस है। चेयरमैन ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आईटी यानी सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से व्यवस्था परिवर्तन किया है। अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से विभिन्न विभागों की सैकड़ों योजनाएं ऑनलाइन माध्यम से प्रदान करनी सुनिश्चित की। निरोगी हरियाणा के तहत मुफ्त टेस्ट सुविधा, विवाह शगुन योजना के तहत पात्र परिवारों की बेटियों की शादी पर कन्यादान जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
विसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रचार वाहन पर एलईडी के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को लघु फिल्म के रूप में दिखाया जा रहा है तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया जा रहा है। (Sankalp Jan Samvad Yatra)
हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल ने उपस्थित लाभार्थियों को जागरूक व प्रेरित किया और ‘हमारा संकल्प-विकसित भारतÓ की शपथ भी दिलाई और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का अवलोकन करते हुए लोगों का जागरूक किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानीÓ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने-अपने अनुभव सांझा किए। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टï प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चों व खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. महेंद्र भादू, डा. राधना भार्गव, धर्मेंद्र शर्मा, सरपंच कुलदीप शर्मा, प्रवीण पीपली, मनोज शर्मा, अभिमन्यु शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे। (Sankalp Jan Samvad Yatra)