विकसित भारत संकल्प यात्रा (India Sankalp Yatra) रविवार को जिला के गांव राजपुरा कैरांवाली, नहराणा, बेहरवाला खुर्द व दया सिंह थेहड़ में पहुंची। गांव राजपुरा कैरांवाली में सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल व गांव नहराणा युवा में भाजपा नेता अमन चोपड़ा, बेहरवाला खुर्द में महिला मोर्चा भाजपा की प्रदेश सचिव निताशा सिहाग व गांव दया सिह थेहड़ में जसवीर चहल ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का निरीक्षण किया व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाकर ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ मौके पर ही योजनाओं व सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया।
सांसद सुनीता दुग्गल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा अंत्योदय सेवा में अहम कदम है। इन कार्यक्रमों का जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश तेजी से तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं का आमजन को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव पहुंचकर लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ लाभ से वंचित लोगों को लाभ देने का काम कर रही है।
गांव नहराणा में युवा भाजपा नेता अमन चोपड़ा ने कहा कि लोगों से प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता को लेकर शुरू किए गए अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सफाई का यह संकल्प तभी पूरा होगा जब प्रत्येक नागरिक सफाई पसंद बनेगा। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर देश को विकसित बनाने में आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक देश के प्रति जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प ले। (India Sankalp Yatra)
बेहरवाला खुर्द में महिला मोर्चा भाजपा की प्रदेश सचिव निताशा सिहाग ने कहा कि वर्तमान सरकार जनता के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है। विधायक ने कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के सरकार द्वारा निरंतर जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही है, ताकि लोग इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठा सके। इस मौके पर लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए गए।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
गांव दया सिह थेहड़ में जसवीर चहल ने कहा कि प्रदेश सरकार के ऑनलाइन पोर्टल व्यवस्था से आमजन को बहुत बड़ी सहूलियत हुई है। इस प्रक्रिया से प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता आई है। देश व प्रदेश में अंत्योदय के स्वप्र को साकार करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के माध्यम से सरकार विकास की गारंटी के साथ आमजन तक पहुंचते हुए लोगों को और अधिक लाभान्वित कर रही है। (India Sankalp Yatra)
कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सहित अनेक योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी – मेरी जुबानी कार्यक्रम के तहत मंच के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष अपने अनुभव सांझा किए। इसके बाद कार्यक्रम अनेक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडली ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और ग्रामीणों को गीतों व भजनों के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
गांव बेहरवाला खुर्द के सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र ख्यालिया, भूरा राम डुडी, हंसराज नीमला, प्रदेश उपाध्यक्ष राहित मेहता, गांव दया सिह थेहड़ के सरपंच सुखदीप, मंडल अध्यक्ष जसवीर चहल, भूषण बिजाणी, मंडल महामंत्री शमिंद्र कंबोज, इस मौके पर युवा भाजपा अमन चोपड़ा, हनुमान कुंड्ड, मुकेश लाखलान, सरपंच सुभाष, मक्खन सिंह ख्योवाली, विजय सिंह धिंगतानियां, सत्यवान दुग्गल, ललित छिंपा व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहें। (India Sankalp Yatra)