विकसित भारत संकल्प (Vikas Bharat Sankalp) यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से हर पात्र व्यक्ति तक केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा है। हरियाणा में जिला के गांव सादेवाला, मत्तुवाला, फरवाई कलां व नेजाडेला कलां में विकसित भारत संकल्प जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ग्रामीणों के घर-द्वार पर पहुंच कर अधिकारी योजनाओं का लाभ दे रहे हैं।
गांव सादेवाला व मत्तुवाला में पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज, मंडल अध्यक्ष बलदेव सिंह, गुलशन गाबा, महामंत्री धर्मपाल सहारण, जिला भाजपा कार्यालय सचिव महावीर गोदारा, बीडीपीओ सिरसा सार्थक श्रीवास्तव, वीपी अस्थाना आदि मौजूद रहे। साथ गांव फरवाई कलां व नेजाडेला कलां में पूर्व विधायक बलकौर सिंह सहित भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
ये भी पड़े– Congress Party में मिलता है महिलाओं को बराबर मान-सम्मान: अमीर चावला
पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना, स्टार्टअप इंडिया, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला सहित अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि साढ़े नौ वर्ष पहले पूर्व की सरकारों के समय गैस कनेक्शन के लिए लाइनें लगती थी, आज घरों तक गैस कब पहुंचती है किसी को पता नहीं चलता है, यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जनहितैषी नीतियों का परिणाम है। (Vikas Bharat Sankalp)
उन्होंने कहा कि यह मोदी जी की व्यवस्था परिवर्तन का परिणाम है कि सरकारी अधिकारी गांव-गांव जाकर पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक साथ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ ली कि ‘भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने कहा कि सरकार समाज के गरीब, महिला, किसान व युवा उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। यात्रा के दौरान सभी पात्र व्यक्ति केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। अब तक योजना के लाभ से वंचित पात्र व्यक्तियों को मौके पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लाभ दिया जा रहा है। (Vikas Bharat Sankalp)
सरकार द्वारा लाल डोरे से अन्दर की जमीन का मालिकाना हक देने के लिए स्वामित्व योजना क्रियान्वित की जा रही है। सरकार द्वारा गरीब पात्र व्यक्तियों को 5 लाख रुपये वार्षिक स्वास्थ्य बीमा की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों को सफल बनाकर घर द्वार पर योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए लगाए गए स्टॉल्स पर आकर योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं।
‘विकसित भारत संकल्प (Vikas Bharat Sankalp) यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मोबाइल वैन में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री के संदेश का प्रसारण दिखाया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया। ‘विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा’ के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने सफलता की कहानियां साझा करते हुए अपने-अपने अनुभवों के बारे में बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण को समर्पित योजनाओं का लाभ उठाकर बेहतर व अच्छे तरीके से अपना जीवन यापन कर रहे हैं।