Coalition Government – कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि गठबंधन सरकार की कुनीतियों व योजनाओं के परिणामस्वरूप आज पूरे हरियाणा में सभी वर्ग बुरी तरह हताश व निराश हैं, ऐसे में केवल कांग्रेस ही प्रदेशवासियों की आशाओं का दीपक है जो सही मायने में आमजन व हरियाणा के विकास को गति दे सकती है। वे रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव देसूखुर्द व फग्गु सहित अन्य गांवों में आगामी 24 दिसंबर को सिरसा के हुडा ग्राउंड में होने वाली कांग्रेस की जनाक्रोश रैली के लिए आमंत्रित कर रहे थे।
ये भी पड़े– आम आदमी पार्टी के दिल्ली और पंजाब मॉडल की सराहना कर रहे प्रदेश के लोग:अशोक तंवर (Ashok Tanwar)
उन्होंने सभी ग्रामीणों को इस रैली के लिए अधिक से अधिक संख्या में आमंत्रित करते हुए कहा कि इस जनाक्रोश रैली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सहित अनेक कांग्रेस दिग्गज अपने विचार प्रकट करेंगे और प्रदेश की मौजूदा गठबंधन सरकार को चलता करने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के किसानों को बर्बाद करने के लिए जो तीन काले कानून लागू करने का प्रयास किया था, उन्हें वापस करवाने में देश के करीब 750 किसानों ने अपनी शहादत दी थी मगर केंद्र सरकार उन्हें शहीद का दर्जा देने की बजाए उन्हें भुलाने की कोशिश कर रही है मगर कांग्रेस हरगिज ऐसा नहीं होने देगी।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
Coalition Government – केहरवाला ने कहा कि कांग्रेस इस जनाक्रोश रैली में सभी 750 किसानों को अपनी श्रद्धांजलि देगी और भाजपा सरकार को उखाड़ फैंकने का संकल्प लेगी। उन्होंने सभी ग्रामीणों से भी कांग्रेस के इस संघर्ष में बढ़ चढक़र सहयोग देने की अपील की। उनके साथ इस जनसंपर्क अभियान में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवदीप कंबोज, रामकुमार खैरेकां, खैरेकां की सरपंच सुमन ठाकुर, तिलोकेवाला के सरपंच सतविंद्र सिंह, जर्मन भंगु, भालाराम, मंदीप सिंह लकड़ांवाली, बीरूवाला गुढा के सरपंच सुखविंद्र सिंह, सहारणी के सरपंच सतपाल, ढाबां के सरपंच कपिल, पूर्व सरपंच होशियार सिंह, छतरियां के सरपंच विजय देहडू, बलबीर सिंह नेजाडेला, राजीव केहरवाला, दलीप सहारणी, विरेंद्र नढ़ा सहारणी व रामलुभाया आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।