उत्त्तराखंड प्रवासी सभा, सिरसा (रजि.) द्वारा वार्ड नंबर एक, महावीर कॉलोनी, चत्त्तरगढ़पट्टी स्थित श्री बद्रीनाथ मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर संगीतमय अखंड रामायण एवं 12वां विशाल भंडारा लगाया गया। कार्यक्रम में ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल (Ganeshilal) व उनके सुपुत्र मनीष सिंगला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मंदिर कमेटी के प्रबंधकों ने दोनों पिता-पुत्रों का मंदिर परिसर में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। इस दौरान मनीष सिंगला द्वारा मंदिर में अपनी माता स्व. सुशीला देवी की पुण्य स्मृति में निर्माणित शीला कक्ष का उद्घाटन प्रो. गणेशीलाल ने अपने कर कमलों से किया। इस मौके पर प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि भगवान श्रीराम का गुणगान करने के लिए देश में हजारों कथाएं चल रही है।
गंगा संस्कृति से आप लोग हंै। भगवान बद्रीनाथ के चरणों से निकलकर आप ज्ञानवान हंै। भगवान बद्रीनाथ के चरण कमल सिरसा में स्थापित होना, भारतवर्ष में होना और भारतवर्ष से बाहर भी बहुत बड़ी बात है। परमात्मा का सुमिरन करने वाला व्यक्ति अपने आप धन्य हो जाता है। जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने सुदामा के पैर धोए, ठीक उसी प्रकार आप भी कर्मयोगी बनें। ऐसा सौभाग्य हर किसी को नहीं, सिर्फ और सिर्फ नसीब वाले को मिलता है। उन्होंने समाज के लोगों व मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान मनीष सिंगला ने हनुमान जी व श्याम बाबा के दो मधुर भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस मौके पर महिला कीर्तन मंडल द्वारा भी भजनों की अमृतवर्षा की गई। वहीं संगीतमय रामायण का अखंड पाठ भी मंदिर में शुरू किया गया है। कार्यक्रम के अंत में मंदिर कमेटी की ओर से प्रो. गणेशीलाल, मनीष सिंगला, मा. राजकुमार वर्मा, गौरव जिंदल, हरपिंद्र शर्मा, राजिंद्र रेनु, जेपी गुप्ता, हर्ष खुराना, सांवर मल गुज्जर, योगेश गर्ग, विरेंद्र तिन्न, समाजसेवी बलवंत शैली, कृष्ण अग्रवाल, महेश शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर इस मौके पर अध्यक्ष आनंद सिंह रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बिष्ट, सचिव गणेश सिंह रावत, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत व भोपाल सिंह खत्री भंडारा संयोजक सहित संरक्षक मंडल, समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण उत्त्तराखंड प्रवासी सभा एवं समस्त भंडारा कमेटी सदस्य उपस्थित रहे। (Ganeshilal)