सी एम के नेशनल महाविद्यालय में करियर गाइडंस एवं प्लेसमेंट सैल द्वारा प्राचार्या डॉ रंजना ग्रोवर की अध्यक्षता में साक्षात्कार की तैयारी के लिए वर्कशाप (Workshop) का आयोजन किया गया। करियर गाइडंस एवं प्लेसमेंट सैल की संयोजिका डॉ अणु कथूरिया के मार्गदर्शन में आयोजित इस वर्कशॉप मे ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी हिसार से मि. दीपक गर्ग, मिस हिमानी खोखा, मि. मनोज कुमार,मि. सागर शर्मा ने मुख्य वक्ताओं के रूप में शिरकत की तथा विद्यार्थियों को इंटरव्यू में सफलता प्राप्त करने संबंधी बारीकियों से अवगत कराया।
ये भी पड़े– Lions Club सिरसा अमर की बैठक सम्पन्न हुई
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ रंजना ग्रोवर ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं का उद्देश्य युवाओ को बेहतर भविष्य निर्माण हेतु आवश्यक कौशल प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें सकारात्मक सोच व प्रभावी संवाद कला के साथ चुनौतीपूर्ण व्यवसायिक परिवेश का सामना करने में मदद अवश्य मिलेगी।इस वर्कशॉप (Workshop) में मुख्य वक्ताओं द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया गया कि इंटरव्यू के लिए जाते समय प्रभावी रिज्यूम, ड्रेसिंग स्टाइल, बॉडी लैंग्वेज और कम्युनिकेशन स्किल्स पर फोकस करना बहुत जरूरी है। इसके अलावा विद्यार्थियों को ग्रुप डिस्कशन व मॉक इंटरव्यू की तैयारी भी कराई गई।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भागीदारी की।