रबी (Rabi) फसल की एक अप्रैल से खरीद शुरू हो जाएगी। पिछले सीजन की भांति इस बार भी गेहूं फसल की सुचारू रूप से खरीद प्रक्रिया हो और किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे। अधिकारी मंडियों व खरीद केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाओं को पुख्ता कर लें। संबंधित एसडीएम मंडियों में बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था व अन्य प्रबंधों का समय-समय पर निरीक्षण करें। ये निर्देश उपायुक्त आर.के सिंह ने शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा की वीसी उपरांत उपस्थित अधिकारियों को दिए।
ये भी पड़े– चौपटा में 31 को लगेगा निःशुल्क चिकित्सा कैंप (Medical Camp)
इससे पहले अतिरिक्त मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर में रबी की फसल खरीद प्रबंधों की समीक्षा करते हुए जिला उपायुक्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को बताया कि जिला में फसल खरीद को लेकर सभी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे और सुचारू रूप से गेहूं की फसल खरीद की जाएगी।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला की सभी मंडियों का निरीक्षण कर उनमें सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। इसके साथ ही संबंधित एसडीएम मंडियों का दौरा करें और वहां पर खरीद प्रक्रिया के लिए आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने बताया कि अबकी बार गेहूं की अधिक आवक होने की संभावना है, इसलिए गेहूं के उठान व भंडारण की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही मंडियों में पानी, साफ-सफाई व बिजली आदि की समुचित व्यवस्था करें। उन्होंने जिला के किसानों से अपील की कि वे मंडियों में फसल को सुखा कर लाएं ताकि उन्हें फसल बेचने में असुविधा न हो। (Rabi)
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती, एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, डीआरओ सुरेश कुमार, डीडीए डा. सुखदेव, डीएफएससी कप्तान सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। आढती एसोसिएशन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में करें सहयोग – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आर के सिंह ने आढती एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक करते हुए उन्हें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अबकी बार सिरसा में सौ प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में प्रशासन की ओर से भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में आढती एसोसिएशन से भी आमजन को मतदान के लिए जागरुक करने में सहयोग अपेक्षित है। एसोसिएशन मंडियों में फसल बेचने के लिए आने वाले किसानों को मतदान के लिए प्रेरित करें। इसके साथ चुनाव आयोग द्वारा स्वीकृत कट आउट, फ्लेक्स लगवाएं तथा सेल्फी प्वाइंट बनवाएं ताकि ही मतदान के लिए अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके। (Rabi)