चंडीगढ़ के सेक्टर 52 के गजेड़ी मोहल्ले में घर में घुसकर एक युवक को जान से मारने (Youth got attacked by rod) की कोशिश की गई। गजेड़ी के निवासी रवि पर लाठी-डंडों, लोहे की रोड समेत तलवारों से हमला किया गया. हमले के दौरान युवक के दोनों हाथ पैरों को पर बुरी तरह कर उस को तोड़ दिया है। युवक का इलाज़ पी.जी.आई में उपचाराधीन है।
हमलावरों ने युवक पर किया जान लेवा हमला…
सेक्टर 52 निवासी रवि पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया। पहले हमलावर रवि के घर में घुसे और उसकी मां से कहा कि उन्हें रवि से कुछ काम है। इसलिए उस से बात करनी है जिस के बाद रवि अपने घर से बाहर आ गया था, उस के बाद हमलावरों ने घर मे बाहर से कुंडी लगा दी रवि के बाकी घर वालों को घर के अंदर बन्द कर दिया ओर आठ -दस लोग रवि पर लाठी-डंडों, लोहे की रॉड समेत तलवार से वार करने लगे .जिस को देख पूरे कॉलोनी के लोग वह पर इक्कडे हो रवि को मार खाते देखने लगे पर कोई रवि की मदद के लिए आगे नहीं आया। हमलावरों ने रवि पर लगतार 10 -12 मिनट तक हमला करते हुए रवि के दोनों हाथ- पैर तोड़ वह से भाग गए जिस के बाद इलाज़ के लिए रवि को पी.जी.आई ले जाया गया, रवि की हालत काफी गंभीर है।
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
हमले की वज़ह , जाने…
रवि की माँ के अनुसार के रवि के छोटे भाई क एक लड़की से प्यार करता था जिस के चलते लड़की के घरवालों ने रवि पर हमला कर दिया क्योंकि रवि का भाई उन की लड़की (Youth got attacked by rod) को लेकर लापता है। लड़की की माँ ने बताया कि रवि का छोटा भाई लड़की को ले कर पहले भी कहीं चला गया था पर जब वह उस लड़की को ले कर घर वापस आया था तो लड़कीवालों को उन की लड़की वापस कर दी थी। इस बार रवि का छोटा भाई लड़की के साथ फिर लापता था। जिस के बाद लड़की वालों ने लड़के के बड़े भाई रवि पर जानलेवा हमला कर दिया।