Jain School – सेठ सागर मल सुराणा जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा में स्वर्ण जयंती प्रवेश उत्सव व हिन्दू नव वर्ष बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसकी शुरुआत विद्यालय प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मक्खन लाल गोयल, प्रबन्धक हनुमान मल गुजरानी के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती की पूजा व हवन यज्ञ में आहुति देकर की गई। विद्यालय प्राचार्या रेणू बाला ने मंच के माध्यम से सभी को विद्यालय के स्वर्ण जयंती के शुभ अवसर पर विद्यालय की प्रगति से सबको अवगत कराया। प्राचार्या रेणु बाला व सीनियर कोऑर्डिनेटर सोनिया जैन ने आए सभी अतिथिगण का भव्य स्वागत किया।
ये भी पड़े– 16 अप्रैल तक गिरफ्तार किसानों (Farmers) की रिहाई न होने पर रोकी जाएगी ट्रेनें: लखविंद्र सिंह
ट्रस्टी राजेंद्र गोलछा, विद्यालय प्रबंधक कमेटी के सदस्य बलवंत राय सदस्य, ज्ञानचंद, सदस्य व अणुव्रत समिति के अध्यक्ष रविंद्र गोयल, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष देवेंद्र डागा, विद्यालय प्रबंधक कमेटी की सदस्या व महिला मंडल अध्यक्षा कुसुम लता व अन्य सभी सदस्यों ने हिन्दू नववर्ष व स्वर्ण जयंती की सभी को बधाई प्रेषित की।
प्राचार्या अमरजीत कौर व विद्यालय में अपनी सेवाएं देने वाली पूर्व अध्यापिकाओं ने उन्हें इस अवसर पर आमंत्रित करने पर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय में अपनी सेवाएं प्रदान करने वाली प्राइमरी अध्यापिका सुमन जैन की सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यालय परिवार की ओर से उनके शानदार कार्यकाल की बधाई व शुभकामनाएं सप्रेम भेंट के साथ दी गई। (Jain School)