राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिरसा (Sirsa) के विद्यार्थियों ने जेईई, एडवांस (आईआईटी) में परचम लहरा कर अपने विद्यालय और सिरसा का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मालिक ने बताया कि विद्यार्थी कार्तिक पुत्र सुनील कुमार ने 99.99 प्रतिशत अंक के साथ ऑल इंडिया में 1597 रैंक प्राप्त किया है।
ये भी पड़े– व्यापारियों के बीच पहुंचे भाजपा (BJP) प्रत्याशी डा. अशोक तंवर
वहीं छात्रा पिंकासी ने 98.58 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय का और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य मदन मलिक ने अपने स्टाफ की अथक लग्न और कर्मशील विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित भी किया। जिला शिक्षा अधिकारी ज्ञान सिंह जिलोवा ने इस सफलता के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य व स्टाफ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ओर विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर सुनील कुमार, मैडम नाजली, डा. राजेश खुराना, प्रमोद कुमार, दर्शन सिंह, सतपाल गाट, जगतार सिंह, अनूप कुमार, सुजीत, प्रिंस, वीमी, केवल कुमार, नवजीत, रितंदर पांडे, राकेश, मोहन, वृंदा, पंकज, रेख, सुमन पूनिया व समस्त स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे, जिन्होंने दोनों विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। (Sirsa)