Sports – स्थानीय हांडीखेड़ा रोड पर गुरुद्वारे के समीप राधिका क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट खैरपुर की ओर से जारी कोस्को क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन वरिष्ठ भाजपा नेता व मनोनीत रोटरी गवर्नर भूपेश मेहता ने बतौर मुख्यातिथि मुकाबला आरंभ करवाया। इससे पूर्व प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचने पर मुख्यातिथि भूपेश मेहता का क्लब के प्रधान सोनू गिल, मनोज सोनी, जीवन संधु, सुक्खा चीमा, काली कंबोज, सोनू खीवा आदि ने स्वागत किया।ये भी पड़े– प्रभारी थाना सदर डबवाली (Dabwali) इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने छात्र व छात्राओं को साइबर क्राइम व नशा बारे जागरूक किया
इस दौरान मुख्यातिथि भूपेश मेहता ने भडोल्यांवाली व खैरेकां की टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय लेकर उन्हें अपनी ओर से बधाई दी और अनुशासन में खेलने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने बॉल खेलकर मुकाबला आरंभ करवाया। मुकाबले से पूर्व भूपेश मेहता ने सभी खिलाडिय़ों से कहा कि नशे से बचाव के लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक संख्या में खेलों का आयोजन करवाया जाए ताकि युवा पीढ़ी इस सामाजिक बुराई के दलदल में न फंसे।
उन्होंने इस बेहतरीन आयोजन के लिए क्लब के तमाम पदाधिकारियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। अंत में आयोजकों ने मुख्यातिथि भूपेश मेहता को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के साथ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नीतिश महेंद्रू, सुखविंद्र दुग्गल, दिनेश टांटिया एडवोकेट, पवन सिंगला व प्रेम सैनी आदि गणमान्यजन मौजूद थे। (Sports)