सिरसा । भारतीय अग्नि एवं सुरक्षा संघ के प्रधान डॉ. नागेंद्र नारायण जी ने राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान के आर्किटेक्चर ( Architecture) विभाग में एक एक्सपर्ट सेमिनार के दौरान संस्थान की छात्राओं को वास्तुकला के नवीनतम आयामों से अवगत करवाया। इस सेमिनार के पहले सत्र में उन्होंने देश में सतत विकास के लिए जरूरी हरित आर्किटेक्चर ( Architecture) से लेकर स्मार्ट बिल्डिंग के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने युवा छात्राओं को अपने हुनर और कला कौशल के द्वारा देश के विकास में बहुमूल्य योगदान देने के लिए प्रेरित किया। ( Architecture)
ये भी पड़े – Ram नवमी विशेष: अभिनेत्री स्वाति शाह, ईशा पाठक और सिद्धि शर्मा ने साझा की श्रीराम के प्रति अपनी आस्था और जीवन से जुड़ी प्रेरणाएं
आर्किटेक्चर ( Architecture) में उभरते क्षेत्रों की तरफ़ इशारा करते हुए उन्होंने छात्राओं को आर्किटेक्चर में उच्चतर शिक्षा, सरकारी तथा प्राइवेट नौकरियों के साथ-साथ एक अच्छा उद्यमि या फ्रीलांसर बनने के लिए पथ प्रदर्शन किया। वहीं सेमिनार के दूसरे सत्र में उन्होंने भारत में भवनों की आपदाओं और आग से सुरक्षा पर जोर दिया। भारत के नैशनल बिल्डिंग कोड 2016 से सन्दर्भ लेते हुए उन्होंने फायर सेफ्टी के लिए जरूरी नियमों और तकनीकों के बारे में भी विस्तार से बताया।( Architecture)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
नव भारत के निर्माण के लिए अग्रसर छात्राओं में जोश भरने के लिए उन्होंने स्वयं रचित एक कविता भी सुनाई। सत्र के अंत में संस्थान की प्राचार्या श्रीमती मंजू गेरा व विभागाध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार ने उन्हें सम्मानित करते हुए उनकी विषय पर अच्छी जानकारी और प्रदर्शन शैली की सराहना की। ( Architecture)
ये भी पड़े – सांसद कुमारी सैलजा ने Loksabha में उठाया सिरसा थेहड का मामला 35 एकड़ खाली करवाई गई भूमि पर बनाया जाए संग्रहालय