चौधरी देवीलाल चिल्ड्रन पार्क सिरसा में लगातार चल रहे 22 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण एवमं ध्यान साधना शिविर में सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में आर्य समाज सिरसा के प्रधान अशोक वर्मा ने शिरकत की। पावन जोत प्रज्वलित करने के ऊपरांत उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि योग न केवल शरीर की व्याधियों को दूर करता है, बल्कि आत्मा और परमात्मा के साथ एकत्व स्थापित करता है। व्यक्ति और समष्टि के साथ समता का भाव पैदा करता है, इस तरह के योग (Yoga) शिविरों के माध्यम से व्यक्ति का आचरण और चरित्र दोनों में सुधार हो सकता है।
ये भी पड़े– BJP ने छीनी गरीबों के सिर से छत : कृष्णा फौगाट
इसलिए बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है और मैं सदैव ऐसे कार्यों को प्रोत्साहन देने का प्रयास करता रहूंगा। इस मौके पर योगाभ्यास करवाते हुए पतंजलि योग समिति हरियाणा के राज्य प्रभारी चंद्रपाल योगी ने बताया कि योग को लगातार सिद्ध करने के लिए हमें अपने आहार, विहार, विचार और व्यवहार का नियंत्रण और मर्यादित करने का प्रयास करना चाहिए और जीवन की शीर्ष ऊंचाइयों को छूने के पहला सुख (धर्म) निरोगी काया और कर्मफल के सिद्धांतों का पालन करते हुए अपने नित्य कर्म में आवश्यक सुधार करने का प्रयास करना चाहिये।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इससे पहले पप्पू रांझा और वार्ड के सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष चौधरी ने आश्वासन दिलाया की ऐसे दिव्य कार्य जो लोगों को स्वस्थ, स्वच्छ, समृद्ध बनाने के लिए है। हम तन-मन और धन से ऐसे आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इस मौके पर उर्वशी, रजनी, देवीलाल शाम लाल और वीरेन्द्र नागपाल ने योग आसन और प्राणायाम का अभ्यास करवाया। इस कार्य को सफल बनाने के लिए रमेश सेठी, नानूराम पगड़ी वाला, प्रेम कुमार शर्मा, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ पतंजलि योग समिति के जय प्रकाश, भारत स्वाभिमान के हरदयाल बेरी, युवा भारत से खेरतलाल, कर्ण कुमार भाटी, मीडिया प्रभारी विवेक शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार डा. राजकुमार, कृष्ण छिम्पा, पदम, महेंद्र, सुमन आदि का विशेष सहयोग रहा। (Yoga)