वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री कृष्णा फौगाट ने कहा कि भाजपा (BJP) झूठे आश्वासनों एवं भ्रामक वायदों के आधार पर देशवासियों को छल रही है। सोमवार को जारी बयान में कांग्रेस नेत्री कृष्णा फौगाट ने कहा कि स्वयं को गरीबों की हितैषी कहलाने वाली भाजपा सरकार ने ही यूपीए सरकार के शासनकाल में सिरसा में गरीबों को छत मुहैया करवाने के उद्देश्य से राजीव गांधी आवास योजना के तहत दी जाने वाली करोड़ों रुपए की राशि वापिस मंगवाकर गरीबों के उत्थान के लिए उठाए गए कदमों को वापिस खींच लिया।
ये भी पड़े– बुनियादी सुविधाएं देने में असफल हुई सरकार (Government) : केडिया
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इस योजना के तहत पहले चरण में सिरसा में 95 करोड़ रुपए की राशि जारी की थी जिसके तहत 2144 मकान बनाए जाने थे और ये मकान थेहड़ विस्थापितों के अलावा अन्य गरीब पात्रों को आवंटित किए जाने थे। इस योजना के तहत दूसरे चरण में भी कुछ मकान बनाकर दिए जाने थे और उनकी कुल संख्या 3100 से अधिक थी।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस दिशा में पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने सिरसा में करीब 1100 गरीब पात्र लोगों को उपरोक्त योजना के तहत आवंटित किए जाने वाले मकानों से संबद्ध दस्तावेज व प्रमाणपत्र भी वितरित किए थे, मगर सत्ता परिवर्तन के साथ ही भाजपा ने इस योजना के तहत आवंटित की गई करोड़ों की राशि को वापिस मंगवाकर गरीबों के सिर से छत छीन ली। कृष्णा फौगाट ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए संसदीय चुनावों में सिरसा की जनता ने इस बार भाजपा (BJP) को गुमराह करने की नीति के बदले वोट की चोट से सबक सिखाया और निकट भविष्य में हरियाणा विधानसभा में भी सत्ता से बेदखल करेगी।